Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Exam 2025: 10 से 20 मार्च तक होगी कक्षा 1 से 8वीं तक की वार्षिक परीक्षा, देखें एग्जाम शेड्यूल

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 04:32 PM (IST)

    बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सरकारी स्कूलों के लिए कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक मूल्यांकन सह परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। परीक्षा 10 से 20 मार्च के बीच दो पालियों में होगी। वर्ग एक और दो के बच्चों का मौखिक मूल्यांकन होगा जबकि वर्ग तीन से आठ तक के बच्चों का लिखित मूल्यांकन होगा। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 20 से 26 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी।

    Hero Image
    10 से 20 मार्च तक होगी कक्षा 1 से 8वीं तक की वार्षिक परीक्षा (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सरकारी स्कूलों के लिए (शैक्षणिक सत्र- 2024-25) कक्षा एक से आठ तक के लिए वार्षिक मूल्यांकन सह परीक्षा तिथि जारी कर दी है। परीक्षा 10 से 20 मार्च के बीच दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक से तीन बजे तक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ग एक एवं दो के बच्चों के वार्षिक मूल्यांकन का स्वरूप पूर्व की तरह मौखिक रहेगा। वहीं, वर्ग एक से आठ तक के बच्चों का लिखित मूल्यांकन प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका के माध्यम से होगा।

    जारी निर्देश में कहा गया है कि वर्ग तीन से आठ तक के बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच स्कूल के नजदीक रिसोर्स सेंटर या संकुल स्तर पर की जाएगी। वर्ग एक और दो के बच्चों का मूल्यांकन मूल विद्यालय में किया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 20 से 26 मार्च तक हर हाल में पूरी कर लेनी है।

    घर ले जा सकेंगे उत्तर पुस्तिका

    प्रगति रिपोर्ट (परिणाम) प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक बैठक में साझा की जाएगी। मूल्यांकित प्रश्न- सह- उत्तर पुस्तिका बच्चे घर ले जा सकेंगे। अभिभावकों को दिखाकर उत्तर पुस्तिका फिर बच्चों से प्राप्त करना होगा। शिक्षक यह सुनिश्चित करेंगे उत्तर पुस्तिका प्राप्त करते समय उस पर अभिभावक के हस्ताक्षर होने चाहिए।

    अब CBSE 10वीं व 12वीं की परीक्षा साल में दो बार

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करेगा। सीबीएसई ने परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव का फैसला किया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत विद्यार्थियों का तनाव दूर करने के मकसद से इसे तैयार किया गया है। साल में दो बार बोर्ड परीक्षा का मसौदा सुझावों के लिए 24 फरवरी को सार्वजनिक किया जाएगा।

    इसमें अभिभावकों, शिक्षकों, छात्रों, शिक्षाविदों से सुझाव मांग जाएगा। मिले सुझावों पर आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। सीबीएसइ बोर्ड का अप्रैल में नया सत्र प्रारंभ होगा। इसी दौरान सीबीएसई द्वारा साल में दो बार 10 वीं और 12 वीं परीक्षा आयोजित करने के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है।

    सीबीएसई ने कहा है कि विद्यार्थियों के लिए तनाव मुक्त शिक्षण वातावरण बनाने की पहल है। इस पहल के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री सोमवार को सीबीएसई ने साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने का प्रेजेंटेशन दिया था।

    शिक्षा मंत्री ने एक्स पर लिखा -छात्रों के लिए तनाव मुक्त शैक्षणिक वातावरण बनाना सरकार महत्वपूर्ण फैसलाशिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर लिखा है कि छात्रों के लिए तनाव मुक्त शिक्षण वातावरण बनाना सरकार का एक महत्वपूर्ण फोकस रहा है। परीक्षा सुधार और सुधार इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसे एक कदम आगे बढ़ाते हुए, वर्ष में दो बार सीबीएसई परीक्षा आयोजित करने पर सचिव स्कूल शिक्षा, सीबीएसई अध्यक्ष और मंत्रालय और सीबीएसई के अन्य अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इन विचार-विमर्शों की मसौदा योजना जल्द ही सीबीएसई द्वारा सार्वजनिक परामर्श के लिए रखी जाएगी। यह सुधार एनईपी के प्रमुख प्रावधानों के कार्यान्वयन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है और यह छात्रों के बीच परीक्षा संबंधी तनाव को कम करने में मदद करेगा।

    ये भी पढ़ें- BPSC 70th Exam Row: प्रदर्शन के बीच बीपीएससी ने कर दी बड़ी घोषणा, मेन एग्जाम को लेकर जारी हुआ नया नोटिफिकेशन

    ये भी पढ़ें- CBSE Board 10th Exam 2025: खत्म हुआ साइंस का पेपर, ईजी या टफ? पढ़ें स्टूडेंट्स के लिए कैसा रहा क्वैश्चन पेपर