Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 11th Admission: बिहार में 11वीं में नामांकन के लिए आज से भराएगा फॉर्म; पढ़ें आवेदन का आसान तरीका

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 08:36 AM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 11वीं के नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू करने की घोषणा की है। छात्र 3 मई तक आवेदन कर सकत ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिहार बोर्ड 11वीं में नामांकन के लिए आया अपडेट (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: बिहार  के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ( सत्र 2025-27) कक्षा 11 वीं नामांकन की प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू होगी। विद्यार्थी आनलाइन आवेदन तीन मई तक कर सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि सामान्य आवेदन पत्र एवं सामान्य सूची पत्र समिति के वेबसाइट https://ofssbihar.net पर 24 अप्रैल से उपलब्ध रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा समिति ने छात्रों को सामान्य सूत्री पत्र को ध्यान से पढ़ने के लिये कहा है। इसमें छात्रों को ओएफएसएस के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया, चयन की प्रक्रिया, आवेदकों को नामांकन के लिए चुने जाने पर उन्हें सूचना देने की प्रक्रिया, आरक्षण तथा अन्य चीजों के विस्तृत जानकारी मिलेगी।

    ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा

    केवल उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षा प्रदान करने वाली मान्यता प्राप्त सभी सरकारी व गैर सरकारी इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। आफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    परीक्षा समिति ने कहा है कि विद्यार्थी नामांकन प्रपत्र भरने से पहले ओएफएसएस के माध्यम से राज्य के विभिन्न इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों में पिछले वर्ष (2024) में नामांकन के लिए जारी की गई मेधा सूची का कट आफ अंक वेबसाइट https://ofssbihar.net पर देख लें, फिर तय करें कि वे नामांकन किस इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान में प्राथमिकता के अनुसार लेना चाहते हैं।

    विद्यार्थी ओएफएसएस के माध्यम से आनलाइन आवेदन भरते समय न्यूनतम 10 व अधिकतम 20 विकल्प चुन सकते हैं। विकल्प चुनने के पश्चात वही सारे विकल्प अंतिम विकल्प माना जाएगा तथा नामांकन प्रक्रिया के दौरान उन्हें बदला नहीं जाएगा। आवेदन शुल्क 350 रुपये निर्धारित है। आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आवेदन प्रपत्र अस्वीकृत कर दिया जाएगा। 

    डिग्री महाविद्यालयों में 11 वीं में नहीं होगा नामांकन

    परीक्षा समिति ने इंटर स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंटर महाविद्यालयों की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इस बार 10,006 शिक्षण संस्थानों की सूची संकायवार सीटों के साथ जारी की गई है।

    जिसमें 17.50 लाख से अधिक सीटों पर नामांकन होना है। इस बार भी डिग्री महाविद्यालयों में इंटर में नामांकन नहीं होना है। इसके कारण समिति ने इस बार डिग्री महाविद्यालयों को इस सूची से हटा दिया है। सीटों की संख्या से संबंधित सूची ओएफएसएस वेबसाइट www.ofssbihar.net पर अपलोड है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar: सरकारी विद्यालयों में बढ़ेंगे पढ़ाई के घंटे, हफ्ते में 5 दिन चलेंगे आंगनबाड़ी या प्री स्कूल

    Muzaffarpur News: ड्यूटी के दौरान ले रहे थे खर्राटे, अचानक पहुंचे DEO; 2 शिक्षकों को किया निलंबित