Muzaffarpur News: ड्यूटी के दौरान ले रहे थे खर्राटे, अचानक पहुंचे DEO; 2 शिक्षकों को किया निलंबित
Bihar Teacher News औराई में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण के दौरान कोकीलवारा विद्यालय के एक शिक्षक बजरंगी साह को कक्षा में सोते हुए पाया जिसके कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया। इसी विद्यालय की बीपीएससी शिक्षिका सौम्या पांडेय को बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया गया। दोनों शिक्षकों पर अनुशासनहीनता और कर्तव्यहीनता के आरोप लगे हैं।
संवाद सहयोगी, औराई। जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के क्रम में सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोकीलवारा पश्चिमी औराई के विशिष्ट शिक्षक कक्षा एक से पांच में पदस्थापित बजरंगी साह को शैक्षणिक अवधि में कुर्सी पर सोए हुए पाया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय औराई में होगा।
वहीं, इसी विद्यालय में कक्षा एक से पांच की बीपीएससी शिक्षिका सौम्या पांडेय को बगैर सूचना लगातार अनुपस्थित होने के कारण निलंबित किया गया है।
अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता, स्वेच्छाचारिता एवं शैक्षणिक वातावरण में योगदान न देने एवं सरकारी प्रविधानों का उल्लंघन करने के आरोप में शिक्षिका को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका भी कार्यालय औराई निर्धारित किया गया है। शिक्षिका एक अप्रैल से बगैर सूचना लगातार अनुपस्थित चल रही हैं।
प्रारंभिक शिक्षक डीईओ कार्यालय का करेंगे घेराव
वहीं, दूसरी ओर मधुबनी में सोमवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक संघ के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष संजीव कुमार कामत की अध्यक्षता में हुई। संचालन प्रधान सचिव अवधेश कुमार झा ने किया।
इस अवसर पर संघ के प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला इकाई के प्रतिनिधियों ने गहन विचार विमर्श के उपरांत नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति तथा काल बद्ध प्रोन्नति देने, एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया अंतर वेतन का भुगतान करने की मांग की।
वहीं, सभी प्रखंडों में शिविर लगाकर विशिष्ट शिक्षकों वेतन निर्धारण अविलम्ब करने, विशिष्ट शिक्षकों के लंबित वेतन का भुगतान करने, प्राण नंबर जारी करने तथा ऑन बोर्डिंग की समस्या का अविलंब समाधान करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 3 मई 2025 को डीईओ कार्यालय का घेराव करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
वहीं, नियमित शिक्षक, नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक, बीपीएससी विद्यालय अध्यापक, शारीरिक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक, टोला सेवक, शिक्षा स्वयंसेवक, तालिमी मरकज स्वयंसेवक को एकजुट करने हेतु जिले सभी 21 प्रखंडों में शिक्षक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
26 अप्रैल 2025 से यह शिक्षक संवाद कार्यक्रम बेनीपट्टी प्रखंड से शुरू करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संघ के जिला उपाध्यक्ष रूक्मिणी रमण मिश्र के बेदाग सेवा निवृत्त होने पर उन्हें संघ की ओर से पाग, दोपटा और माला पहनकर सम्मानित किया गया।
बैठक को मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता राकेश कुमार चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लीलाधर पासवान, पांडव यादव, सुरेश कुमार यादव, सतीश चन्द्र प्रसाद, जिला सचिव मो मुर्तजा, खालिद अंजुम, प्रभाष चौधरी, अनुमंडल अध्यक्ष हृदेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अमरेश कुमार यादव, धीरेंद्र कुमार सहित अन्य प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।