Nitish Kumar: नीतीश कुमार को लेकर 'कन्फ्यूजन' में BJP? जायसवाल ने CM फेस को लेकर दी सफाई
दिलीप जायसवाल ने दो दिन में दो अलग-अलग बयान दिए। ऐसा लग रहा है कि जैसे बीजेपी अभी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर असमंजस की स्थिति में है। नीतीश को लेकर कन्फ्यूजन बरकरार है। पहले जायसवाल ने कहा कि सीएम फेस का चुनाव संसदीय बोर्ड करेगा। वहीं अब उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे।

डिजिटल डेस्क, पटना। साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) होने हैं। चुनाव को लेकर सियासत अभी से तेज हो गई है। एनडीए में सीएम फेस को लेकर तस्वीर अभी कुछ साफ नहीं है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने तो यहां तक कह दिया कि सीएम फेस पर फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा। हालांकि, बाद में उनको सफाई भी देनी पड़ गई।
शुक्रवार को पटना में बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "मैं रोज NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में भी कह रहा हूं कि '2025, फिर से नीतीश'। यह हमारा नारा है और इस नारे के बाद किसी तरह का कोई सवाल नहीं बनता है... हम (NDA) बिहार में जिनके नेतृत्व में चुनाव लड़ने जा रहे हैं वह नीतीश कुमार का ही नेतृत्व है..."
#WATCH | पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "मैं रोज NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में भी कह रहा हूं कि '2025, फिर से नीतीश'। यह हमारा नारा है और इस नारे के बाद किसी तरह का कोई सवाल नहीं बनता है... हम(NDA) बिहार में जिनके नेतृत्व में चुनाव लड़ने जा रहे हैं वह नीतीश कुमार… pic.twitter.com/WbDUB8zAca
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2025
हालांकि, दिलीप जायसवाल ने कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड वाली बात उन्होंने प्रक्रिया को लेकर कही थी। सीएम फेस का चुनाव पार्लियामेंट्री बोर्ड ही करता है। वहीं, उन्होंने दोहराया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
'चुनाव के बाद तय होगा CM'
वहीं, बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने भी सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को पटना में कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन चुनाव के बाद ही तय होगा कि सीएम कौन बनेगा।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।