Bihar Politics: नीतीश मंत्रिमंडल में नहीं मिली जगह, विधायक ने बोला- मैं इसके लिए दलाली नहीं करता...
बिहार में मंत्रीमंडल विस्तार के बाद चर्चा में आए भाजपा विधायक शैलेंद्र ने कहा कि वे मंत्री पद के लिए नहीं दौड़ते और न ही दलाली करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता केवल क्षेत्र के विकास पर है। वहीं विधायक इं. शैलेंद्र का यह बयान गुरुवार को राज्य के सियासी हल्के में पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।
संवाद सूत्र, बिहपुर। बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी हलचल भी तेज हो गई है। कुछ माह पूर्व विपक्षी व मुसलमान वाले बयान से सुर्खियों में रहने वाले बिहपुर के भाजपा विधायक इं. शैलेंद्र एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। मंत्री नहीं बनाए जाने पर विधायक ने कहा था कि वे मंत्री पद के लिए नहीं दौड़ते और न ही दलाली करते हैं।
दरअसल, बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) में भाजपा के सात विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, लेकिन बिहपुर विधायक को इसमें जगह नहीं मिली।
जब इस बारे में बिहपुर विधायक इं. शैलेंद्र से पूछा गया था कि क्या उन्हें भी मंत्री पद को लेकर कोई बुलावा आया था तो उन्होंने कहा कि मैं मंत्री पद के लिए नहीं दौड़ता और न ही मैं किसी के पीछे-पीछे घूमता व दलाली करता हूं, इसलिए मुझे इस जन्म में मंत्री नहीं बनाया जाएगा।
'...मुझे और क्या चाहिए?'
विधायक ने कहा कि मेरी प्राथमिकता केवल क्षेत्र के विकास पर है। मैं क्षेत्र की जनता व क्षेत्र की जनता मेरे साथ है। इससे अधिक मुझे और क्या चाहिए। वहीं, विधायक इं. शैलेंद्र का यह बयान गुरुवार को राज्य के सियासी हल्के में पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।
कुछ माह पहले बिहपुर विधायक ने विपक्ष को मुसलमान की पार्टी बताते हुए कह दिया था कि मुसलमान भाजपा को वोट नहीं करते हैं। इधर, बयान तूल पकड़ने के बाद बिहपुर विधायक ने पार्टी व सरकार से उपेक्षा या किसी प्रकार की नाराजगी की बात को निराधार व भ्रामक बताया।
'नाराजगी का सवाल नहीं उठता'
विधायक ने कहा कि पार्टी ने उनको बहुत कुछ दिया है, इसलिए नाराजगी का सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में हमारी जाति के कई विधायक हैं और कई मंत्री भी बने हुए हैं। हमें उन पर व पार्टी पर गर्व है। जहां तक मेरे मंत्री नहीं बनने का सवाल है तो इसका कोई अफसोस व मलाल नहीं है, क्योंकि मैं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का छोटा सा सिपाही हूं। बड़े-बड़े दिग्गज पार्टी का टिकट पाने के लिए पूरी उम्र खपा देते हैं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि पार्टी ने मुझे बुलाकर टिकट दिया और मैं दो बार विधायक बना।
विधायक के बारे में फलाया जा रहा है भ्रम: जिला प्रवक्ता
इधर, गुरुवार को नवगछिया पुलिस जिला भाजपा मुख्य प्रवक्ता प्रो. गौतम कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि बिहपुर विधायक इं. शैलेंद्र के बारे में जिसने भी भ्रम फैलाया है, वह राजद मानसिकता के लोग होंगे।
विधायक इं. शैलेंद्र भाजपा के कर्मठ अनुशासित एवं राष्ट्रवादी विचारधारा को जन-जन में पहुंचाने वाले समर्पित कार्यकर्ता हैं। वे बिहपुर के ऐसे सेवक हैं, जैसे भगवान राम के हनुमान। विधायक का एक ही लक्ष्य है, बिहपुर का विकास और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत का सपना पूरा करना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।