Mukesh Sahani: 'बंगाल की तरह बिहार में भी...', अब ये क्या कह गए मुकेश सहनी? मच सकता है सियासी घमासान
बेगूसराय में महाशिवरात्रि महोत्सव के मौके पर वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी मुख्य अतिथि थे। उन्होंने इस दौरान बंगाल मॉडल लागू करने की बात की। उन्होंने कहा कि बिहार में बंगाल की तरह 15 फीसदी आरक्षण मिले। हम निषाद समाज को भी अच्छी शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार देना चाहते हैं। यह तभी संभव है जब निषाद समाज एकजुट हो।
संवाद सूत्र, साहेबपुर कमाल (बेगूसराय)। Bihar Political News: महाशिवरात्रि महोत्सव पर बुधवार को सादपुर के सहनी टोल में आमसभा आयोजित की गई। इसके मुख्य अतिथि वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी थे। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जय जय राम सहनी ने की। मंच संचालन पूर्व सरपंच मनोज सहनी ने किया।
मुकेश सहनी ने बंगाल की तरह बिहार में 15 फीसदी आरक्षण पर जोर दिया
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने आगामी विधान सभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए कहा कि आपके मतों की एकजुटता से ही सरकार का निर्माण होगा। उन्होंने बंगाल की तरह बिहार में भी 15 प्रतिशत आरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने बंगाल में दिए गए आरक्षण की तारीफ की।
हम किसी का हक नहीं मारना चाहते: मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि हम किसी का हक नहीं मारना चाहते, बल्कि समाज में निषाद को भी उचित स्थान मिले, इसकी वकालत करते हैं।
हम निषाद समाज को भी अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार देना चाहते हैं। यह तभी संभव है जब निषाद समाज एकजुट हो। उन्होंने सहनी समाज से कहा कि आप एक रोटी काम खाएं, परंतु अपने बच्चों को शिक्षित करें। शिक्षा ही देश की रीढ़ है।
आपके बच्चे शिक्षित होंगे तो सहनी समाज का उदय निश्चित है। कार्यक्रम का आयोजन रुदल सहनी ने किया। मौके पर दुलारचंद सहनी, मनोज सहनी, मनोहर सहनी, जिला अध्यक्ष जय जय राम सहनी, भूपेश सहनी, अनिरुद्ध सहनी आदि ने संबोधित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।