Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bhumi: नीतीश सरकार ने जारी की अंचल कार्यालयों की रैंकिंग, इस जिले के CO ऑफिस ने किया टॉप

    राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी अंचलों की रैंकिंग में जमुई के लक्ष्मीपुर अंचल ने पहला स्थान प्राप्त किया है। औरंगाबाद का हसपुरा दूसरे और बांका का बाराहाट तीसरे स्थान पर रहा। यह रैंकिंग परिमार्जन प्लस म्यूटेशन और अन्य मानकों के आधार पर की गई। लक्ष्मीपुर को 91.61 अंक मिले।

    By Arun Ashesh Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 25 Apr 2025 07:02 PM (IST)
    Hero Image
    अंचल कार्यालयों की रैंकिंग जारी, जमुई के लक्ष्मीपुर अंचल का काम सबसे अच्छा

    राज्य ब्यूरो, पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से मार्च में की गई अंचलों की रैंकिंग में जमुई के लक्ष्मीपुर अंचल को पहला, औरंगाबाद के हसपुरा को दूसरा तथा बांका के बाराहाट को तीसरा स्थान मिला है।

    फरवरी में पहले स्थान पर सारण का नगरा और दूसरे स्थान पर औरंगाबाद का हसपुरा अंचल कार्यालय था। अंचल कार्यालयों की रैंकिंग परिमार्जन प्लस, म्यूटेशन, अभियान बसेरा-2, आधार सीडिंग की स्थिति आदि के आधार पर की जाती है।

    किस आधार पर दी जाती है रैंकिंग?

    रैंकिंग में अंचल कार्यालयों को म्यूटेशन पर 20 अंक, परिमार्जन प्लस पर 25, अभियान बसेरा-2 पर 15, आधार सीडिंग पर 2.5, ऑनलाइन एलपीसी पर 2.5, ई-मापी पर 15, अतिक्रमणवाद निबटारे पर पांच, जमाबंदी पर पांच और सरकारी जमीन की एंट्री और वेरीफिकेशन पर 10 अंक दिए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें सबसे अधिक अंक परिमार्जन प्लस पर मिलते हैं। टॉपर लक्ष्मीपुर को 100 में 91.61 अंक मिले हैं तो दूसरे नंबर पर रहे हसपुरा को 91.39 और तीसरे नंबर पर रहे बाराहाट को 90.07 अंक मिले हैं।

    टॉप टेन में बांका के चार तथा शेखपुरा के दो अंचल कार्यालयों को स्थान मिला है। बांका के बाराहाट, अमरपुर, बौंसी तथा फुल्लीडुमर को क्रमशः तीसरा, चौथा, छठा तथा सातवां स्थान प्राप्त हुआ है।

    टॉप 10 अंचल और अंक

    प्रखंड जिला अंक
    लक्ष्मीपुर जमुई 91.61
    हसपुरा औरंगाबाद 91.39
    बाराहाट बांका 90.07
    अमरपुर बांका 88.35
    घाट कुसुम्भा शेखपुरा 88.13
    बौंसी बांका 88.10
    फुल्लीडुमर बांका 88.06
    बैरगनिया सीतामढ़ी 87.12
    शेखोपुर सराय शेखपुरा 86.97
    खोदाबंदपुर बेगूसराय 86.58

    अंतिम पायदान के अंचल और अंक

    प्रखंड जिला अंक
    वजीरगंज गया 55.87
    चौगाई बक्सर 55.83
    रहिका मधुबनी 55.69
    पुनपुन पटना 55.16
    बिहटा पटना 54.19
    बोधगया गया 52.39
    संपतचक पटना 50.84
    सदर गया गया 50.80
    औरंगाबाद सदर औरंगाबाद 49.27
    अकबरपुर नवादा 49.13

    ये भी पढ़ें- Bihar Bhumi: कई जिलों में जमीन बंदोबस्ती में खेल, 24 हजार करोड़ की गड़बड़ी; सरकार ने मांगी रिपोर्ट

    ये भी पढ़ें- Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण के लिए कागजात जमा करने की तारीख बढ़ी, जमीन मालिकों को राहत