Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण के लिए कागजात जमा करने की तारीख बढ़ी, जमीन मालिकों को राहत

    विशेष भूमि सर्वेक्षण (Bihar Land Survey 2025) के लिए स्वघोषणा पत्र जमा करने की अंतिम तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है। अब तक 374831 रैयतों ने जानकारी दी है जबकि कुल रैयतों की संख्या 10 लाख से अधिक है। रैयत ऑनलाइन या ऑफलाइन कागजात जमा कर सकते हैं। जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने सभी रैयतों को जल्द से जल्द स्वघोषणा पत्र जमा करने को कहा है।

    By Shashi Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 23 Apr 2025 04:39 PM (IST)
    Hero Image
    भूमि सर्वेक्षण के लिए कागजात जमा करने की तारीख बढ़ी, जमीन मालिकों को राहत

    जागरण संवाददाता, बेतिया। जिले में विशेष भूमि सर्वेक्षण (Bihar Land Survey 2025) को लेकर प्रपत्र-दो में स्वघोषणा पत्र जमा करने की तिथि 31 मार्च तक निर्धारित थी, लेकिन रैयतों की सुविधा को देखते हुए जमीन से संबंधित जानकारी देने की अंतिम तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है। ऐसे में रैयत आवश्यक कागजात अभी भी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रपत्र-दो में भूमि संबंधी जानकारी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही तरह से ली जा रही है। अब तक 3,74,831 रैयतों ने ही यह जानकारी दी है, जबकि जिले में कुल रैयतों की संख्या 10 लाख से भी अधिक है। विभाग ने रैयतों की सुविधा के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही विधि से स्वघोषणा पत्र देने की व्यवस्था की है।

    दूसरे चरण में किए जा रहे विशेष भूमि सर्वेक्षण के तहत 2,70,615 रैयतों ने ऑफलाइन विधि से संबंधित कार्यालय में जाकर स्वघोषणा पत्र जमा किए हैं, जबकि 1,04,216 रैयतों ने ऑनलाइन सबमिट किया है।

    जिला बंदोबस्त पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने सभी रैयतों को स्वघोषणा पत्र जल्द से जल्द जमा करने को कहा है, ताकि विशेष भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया में उनकी जमीन को शामिल किया जा सके।

    शीघ्र शुरू होगी सत्यापन की प्रक्रिया

    बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि स्वघोषणा पत्रों की सत्यापन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके तहत भूमि का भौतिक निरीक्षण कर उसकी पुष्टि की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके। जिले में भूमि सर्वेक्षण के तहत 18 में से 17 अंचलों के 1507 गांवों में भूमि सर्वेक्षण होना है।

    • प्रथम चरण के तहत 4 अंचल चनपटिया, मझौलिया, नौतन व लौरिया 281 गांवों (मौजा) का सर्वे हो चुका है।
    • द्वितीय चरण के तहत 13 अंचल नरकटियागंज, सिकटा, मैनाटांड, गौनाहा, बैरिया, योगापट्टी, बगहा-एक, बगहा-दो, रामनगर, मधुबनी, पिपरासी, ठकराहा व भितहां में भूमि सर्वेक्षण का चल रहा है। इन अंचलों के 1170 गांव (मौजा) में सर्वे का काम चल रहा है।

    31 मार्च तक 79 हजार रैयतों ने दिया था स्वघोषणा पत्र

    31 मार्च तक जिले मे 79 हजार 110 रैयतों ने ही प्रपत्र दो में अपनी जमीन से संबंधित स्वघोषण पत्र दिया था। एक पखवारे में स्वघोषण पत्र देने वाले रैयतों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Land Acquisition: अब हर जिले में जमीन के रेट तय करेगी 5 सदस्यीय कमेटी, सरकार का अहम फैसला

    ये भी पढ़ें- Abhiyan Basera Bihar 2025: अभियान बसेरा में जहां कम जमीन का आवंटन, वहां सरकार ने दिए जांच के निर्देश