Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में 200 यूनिट फ्री बिजली, आवास और इलाज मुफ्त; महागठबंधन के चुनावी घोषणा पत्र पर मंथन जारी

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 11:38 AM (IST)

    प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में राजद-कांग्रेस समेत गठबंधन के तमाम दलों की घोषणा पत्र कमेटी की बैठक हुई। इसमें माई बहन मान योजना स्मार्ट बिजली मीटर को हटाकर पूर्व की बिजली व्यवस्था बहाल करने और उपभोक्ताओं को दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने किसानों के साथ गरीबों को आवास और मुफ्त इलाज जैसी सुविधाओं को घोषणा पत्र में स्थान देने पर सहमति बनाने की कोशिश की गई।

    Hero Image
    महागठबंधन के चुनावी घोषणा पत्र पर मंथन का आज परिणाम आएगा।

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के साझा घोषणा पत्र पर मंथन शुरू हो गया है। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में राजद-कांग्रेस समेत गठबंधन के तमाम दलों की घोषणा पत्र कमेटी की बैठक हुई। जिसमें नेताओं ने करीब चार घंटे की मैराथन बैठक में घोषणाओं पर विचार किया। बैठक मंगलवार को भी जारी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार की शाम सदाकत आश्रम में राजद, कांग्रेस, भाकपा (माले) भाकपा, माकपा और विकासशील इंसान पार्टी के प्रतिनिधियों की साझा बैठक हुई।

    सूत्रों ने बताया कि बैठक में माई बहन मान योजना, स्मार्ट बिजली मीटर को हटाकर पूर्व की बिजली व्यवस्था बहाल करने और उपभोक्ताओं को दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने, प्रखंडों में सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाने और किसानों के साथ गरीबों को आवास और मुफ्त इलाज जैसी सुविधाओं को घोषणा पत्र में स्थान देने पर सहमति बनाने की कोशिश की गई।

    सूत्रों ने बताया कि कई योजनाओं पर सभी दल सहमत भी नजर आए। परंतु अभी इस पर और मंथन का निर्णय भी बैठक में लिया गया। बैठक मंगलवार को भी जारी रहेगी। घोषणा पत्र कमेटी की ओर से लिए गए अंतिम निर्णय पर आइएनडीआइए की समन्वय समिति अंतिम निर्णय लेगी।

    बैठक में राजद से सांसद सुधाकर सिंह, अनवर पाशा व प्रो सुबोध मेहता, कांग्रेस से अमिताभ दूबे, करुणा सागर, भाकपा माले से मीना तिवारी व अभ्युदय, माकपा से सर्वोदय शर्मा, वीआईपी से प्रो दिनेश सहनी व नुरूल होदा, भाकपा से रामबाबू कुमार उपस्थित थे।