Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pollution: बिहार में लगातार खराब हो रही हवा की स्थिति, पटना की हालत सबसे ज्यादा खराब; दो और जिलों में बढ़ा प्रदूषण

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 07:06 PM (IST)

    बिहार की राजधानी पटना में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई है। मंगलवार को गांधी मैदान इलाके में वायु प्रदूषण की मात्रा 348 एक्यूआइ रिकार्ड की गई जबकि शेखपुरा में यह 302 एक्यूआइ थी। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डॉ. डीके शुक्ला का कहना है कि वातावरण में नमी बढ़ने से वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। राज्य में राजधानी ही आजकल सर्वाधिक प्रदूषित रह रही है। मंगलवार को भी राजधानी का गांधी मैदान इलाका सर्वाधिक प्रदूषित रहा। वहां पर वायु प्रदूषण की मात्रा 348 एक्यूआइ रिकार्ड किया गया। वहीं शेखपुरा में 302 एक्यूआइ वायु प्रदूषण की मात्रा रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा दानापुर, राजवंशीनगर एवं तारामंडल के आसपास भी सामान्य से अधिक वायु प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया। पटना के अलावा राज्य में हाजीपुर, बिहारशरीफ, सासाराम में वायु प्रदूषण की मात्रा सबसे ज्यादा रिकॉर्ड की गई। वहां की हवा भी दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है।

    नमी बढ़ने के साथ बिगड़ रही स्थिति बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डॉ. डीके शुक्ला का कहना है कि वातावरण में नमी बढ़ने से वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई है।

    वातावरण में धूलकण तो पूर्व की तरह ही उड़ रहा है लेकिन नमी काफी बढ़ गई है। साथ ही हवा की गति भी काफी धीमी हो गई है। ऐसे में नमी एवं धूलकण की एक परत वातावरण में बन गई है, जिससे वायु प्रदूषण सामान्य से अधिक दिखाई पड़ रही है।

    राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति

    • गांधी मैदान : 348
    • शेखपुरा : 302
    • दानापुर : 287
    • राजवंशीनगर : 225
    • तारामंडल : 194

    राज्य में सर्वाधिक प्रदूषण वाले शहर

    • सासाराम : 270
    • हाजीपुर : 270
    • पटना : 270
    • भागलपुर : 240
    • बिहारशरीफ : 210

    वायु प्रदूषण के मानक

    • 0 से 50 : अच्छा
    • 51 से 100 : संतोषजनक
    • 101 से 200 : मध्यम
    • 201 से 300 : खराब
    • 301 से 400 : बहुत खराब
    • 400 से ऊपर : गंभीर

    अगले कुछ दिनों तक आसमान में छाए रहेंगे हल्के बादल

    उधर, बगहा में अगले कुछ दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा। बदली व ठंड के प्रभाव से सुबह में हल्का कुहासा रहेगा।

    उक्त जानकारी समस्तीपुर के पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा व भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताई गई है।

    18 से 22 दिसंबर तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा। बदली व मौसम शुष्क रहने तथा कुहासा कम होने के कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया गया है।

    इस दौरान पछुआ हवा पांच से सात किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चलेगी। दिन में तेज धूप व रात में कड़ाके की ठंड पड़ने से आम जनमानस पर दुष्प्रभाव पड़ने लगा है।

    इसका परिणाम है कि अधिकांश लोग बीमार हो रहे हैं। अगर शहरी पीएचसी के आंकड़ा पर गौर किया जाय तो सोमवार को दोपहर चार बजे तक 70 व मंगलवार को दोपहर एक बजे तक करीब 35 मरीज का इलाज हुआ है।

    चिकित्सक डॉ. जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि अधिकांश लोग सर्दी, खांसी, बुखार, चर्मरोग व नजला से प्रभावित आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान मौसम में कोल्ड डायरिया की संभावना बढ़ जाती है, लेकिन संयोग से अभी क्षेत्र से ऐसी सूचना नहीं मिली है।

    यह भी पढ़ें-

    दिल्ली-NCR में फिर लगा GRAP-4, AQI 400 पार; स्कूल-कॉलेज, WFH और ऑड-ईवन को लेकर निर्देश जारी

    सिर्फ दिल्ली ही नहीं अन्य शहरों के प्रदूषण को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट चिंतित, 19 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई