Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar School: स्कूल का नजारा देख हैरान रह गए ACS सिद्धार्थ, ना शिक्षक दिखे; ना ही डेस्क-बेंच

    शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ लगातार वीडियो कॉल करके स्कूलों की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। शनिवार को उन्होंने मधुबनी जिले के तेघरा मुसहरी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान 6 शिक्षक वहां मौजूद नहीं थे। टोला सेवक के माध्यम से विद्यालय संचालित हो रहा था। यही नहीं स्कूल में बच्चों के लिए डेस्क बेंच भी नहीं थे।

    By Dina Nath Sahani Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 15 Dec 2024 12:41 PM (IST)
    Hero Image
    अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने किया स्कूल का निरीक्षण

    राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शनिवार को वीडियो कॉल के माध्यम से मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, तेघरा मुसहरी का वर्चुअल निरीक्षण किया। इस दौरान अपर मुख्य सचिव को वीडियो कॉल पर कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहे टोला सेवक से जानकारी मिली कि विद्यालय में छह शिक्षक है, लेकिन अभी एक भी शिक्षक नहीं हैं। टोला सेवक के भरोसे विद्यालय संचालित हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मिलीं ये कमियां

    • पहली से पांचवीं कक्षा तक में नामांकित 137 बच्चे हैं।
    • अपर मुख्य सचिव के वीडियो कॉल के दौरान केवल 35 बच्चे उपस्थित थे।
    • विद्यालय में मात्र दो कमरे हैं।
    • विद्यालय में एक भी बेंच-डेस्क नहीं है, बच्चे जमीन पर बोरा बिछाकर बैठे पाए गए।
    • विद्यालय में केवल एक टोला सेवक मौजूद थे, सभी 6 शिक्षक विद्यालय में मौजूद नहीं थे।

    अपर मुख्य सचिव को वीडियो कॉल में विद्यालय में कई और अव्यवस्था दिखी। जैसे दो कमरों के क्लासरूम में ही मध्याह्न भोजन योजना के चावल के बोरे एवं अन्य सामग्री रखी हुई पाई गई। इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने मधुबनी के जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।

    इससे संबंधित आदेश विभाग के अपर सचिव एवं निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।

    विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से कहा है कि अपर मुख्य सचिव द्वारा प्राथमिक विद्यालय, तेघरा मुसहरी के वर्चुअल निरीक्षण में सभी छह शिक्षक अनुपस्थित पाए गए तथा एक शिक्षक के बारे में सूचना प्राप्त हुई कि बाजार से सामान लाने गये हैं।

    एकमात्र टोला सेवक के भरोसे विद्यालय चल रहा था। विद्यालय के संचालन में भारी अनियमितता, दयनीय शैक्षणिक स्थिति एवं अव्यवस्था के लिए आप प्राथमिक तौर पर जिम्मेदार हैं। इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण 24 घंटे के अंदर देना सुनिश्चित करें। क्यों नहीं आपके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए?

    जवाब मिलने पर होगी कार्रवाई

    प्राथमिक विद्यालय तेघरा मुसहरी के वर्चुअल जांच के दौरान मिली लापरवाही के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा कि अपर मुख्य सचिव के आदेश पर जांच की गई।

    चार शिक्षक थंब इंप्रेशन देने के लिए छुट्टी पर थे। एक शिक्षिका मातृत्व अवकाश पर थीं। प्रधानाध्यापक सामान लेने बाजार गए थे।

    प्रधानाध्यापक घूरन ठाकुर से स्पष्टीकरण पूछा गया है। जवाब मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: कैमरा उल्टा कीजिए...एक वीडियो कॉल और स्कूल में मचा हड़कंप, हेड मास्टर भी लपेटे में

    Vijay Khare Death: नहीं रहे भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर खलनायक, बेंगलुरु में ली अंतिम सांस