Bihar News: कैमरा उल्टा कीजिए...एक वीडियो कॉल और स्कूल में मचा हड़कंप, हेड मास्टर भी लपेटे में
अपर सचिव एस सिद्धार्थ ने गुरुवार दोपहर रामगढ़ जिले के एक स्कूल की वीडिये कॉलिंग के माध्यम से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मध्याह्न भोजन एक साथ नहीं कराने बिना दरी बिछाए भोजन कराने और हेड मास्टर के बाहर होने को लेकर भी सवाल किया। वीडियो कॉल के दौरान अपर सचिव ने स्कूल के एक छात्र से भी बात करके विद्यालय की जानकारी ली।

संवाद सूत्र, रामगढ़। शिक्षा विभाग के अपर सचिव एस सिद्धार्थ गुरुवार दोपहर जिले के रामगढ़ प्रखंड के डरवन विद्यालय का वीडियो कॉल के माध्यम से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉल करके सीधे विद्यालय के हेड मास्टर महेंद्र से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति व मध्याह्न भोजन की जानकारी ली। वीडियो कॉल पर एचएम के बात करते ही सारी पोल खुलती गई और अपर सचिव ने एक बिंदु पर उनकी क्लास भी लगा दी।
दरअसल, मध्याह्न भोजन बच्चे बरामदे में बैठकर करते देखे गए, वहां पर बच्चों के बैठने के लिए दरी नहीं बिछाई गई थी। जबकि बच्चों को मध्याह्न भोजन दरी व चटाई पर बैठकर कराना है।
यही नहीं एक साथ सभी छात्र-छात्राओं को पंगत में बैठकर भोजन ग्रहण करना होता है, जिसकी निगरानी स्वयं एचएम को करनी होती है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में एक भी कार्य नियमानुसार नहीं किए जा रहे थे।
विद्यालय के एचएम बच्चों के साथ रहने की बजाए गेट पर खड़े थे। अपर सचिव से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि वे बच्चों को बाहर जाने से रोकने के लिए वहां खड़े थे।
अपर सचिव और एचएम के बीच हुईं प्रमुख बातें
- अपर सचिव ने एचएम से सवाल किया कि विद्यालय में थाली कितनी है, जिस पर एचएम ने बताया कि तीन सौ थाली हैं।
- इस पर अपर सचिव ने कहा कि अगर विद्यालय में पर्याप्त थालियां हैं तो फिर सभी बच्चों को एक साथ भोजन क्यों नहीं कराया जा रहा।
- वीडियो कॉलिंग के दौरान उन्होंने एचएम से ये भी पूछा की आप कहां घूम रहे हैं, इस दौरान एचएम ने कहा कि वो विद्यालय के गेट पर हैं।
- अपर सचिव ने एचएम से कैमरा उल्टा करके दिखाने के लिए भी कहा।
हेड मास्टर दे रहे थे जवाब
विद्यालय का जायजा लेने के दौरान अपर सचिव बच्चों से भी रुबरु हुए। आठवीं कक्षा के छात्र आशीष से अपर सचिव ने बात की। इस दौरान अपर सचिव ने आशीष से पूछा कि क्या खाना बना है। बच्चों को बोलने से पहले ही एचएम बोल रहे थे। दाल-भात गोभी की सब्जी। इस पर अपर सचिव ने एचएम से कहा कि बच्चों से हम पूछ रहे हैं आप क्यों बोल रहे हैं।
यह विद्यालय रामगढ़ के कैमूर में है, जहां केवल पांच मिनट के वीडियो काल के दौरान विद्यालय की व्यवस्था की पोल खुल गई। अपर सचिव के आदेश पर एक घंटे बाद पहुंचे डीपीओ विकास कुमार ने विद्यालय की जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश देकर चले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।