Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल निर्माण को लेकर खुशखबरी, मुख्य सचिव ने दिया नया अपडेट

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 02:43 PM (IST)

    Bhagalpur News मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का फैसला लिया गया। यह पुल कंपोजिट स्टील बीम और कंक्रीट डेक केबल स्टे तकनीक से बनेगा। निर्माण में लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई होगी और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए एक परियोजना क्रियान्वयन इकाई का गठन किया जाएगा। समय-समय पर यह टीम स्थल निरीक्षण भी करेगी

    Hero Image
    सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल निर्माण को लेकर खुशखबरी (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News:  सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल का निर्माण कार्य अतिशीघ्र आरंभ होगा। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में हुई अंतर्विभागीय बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया। इस पुल का निर्माण कंपोजिट स्टील बीम विद कंक्रीट डेक केबल स्टे तकनीक से किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पथ निर्माण विभाग या फिर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा योजना के क्रियान्वयन से संबद्ध जिस इंजीनियर या संवेदक की लापरवाही सामने आएगी, उन पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। निर्माण की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा एक परियोजना क्रियान्वयन इकाई का गठन किया जाएगा।

    इसमें अनुभवी स्ट्रक्चरल इंजीनियरों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान के विशेषज्ञों की टीम भी सहयोग करेगी। समय-समय पर यह टीम स्थल निरीक्षण भी करेगी।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: इस फोरलेन पर बिना सिग्नल दौड़ेंगी गाड़ियां, पटना में ऐसी पहली सड़क हो गई तैयार

    Patna New Four Lane: पटना वालों के लिए खुशखबरी, इस सड़क को किया जाएगा फोरलेन; जाम से मिलेगी मुक्ति