Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: इस फोरलेन पर बिना सिग्नल दौड़ेंगी गाड़ियां, पटना में ऐसी पहली सड़क हो गई तैयार

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 08:23 PM (IST)

    बिहार की राजधानी पटना में लोगों को जाम के झाम से मुक्ति मिलेगी। भिखारी ठाकुर गोलंबर से वेटनरी कॉलेज चौराहा तक 1200 मीटर फोर लेन पर खास डिवाइडर लगाया गया है। इसकी वजह से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को आसानी होगी। इस सड़क पर 2 यूटर्न भी बनाए जा रहे हैं। इनकी वजह से भी काफी हद तक यातायात सुगम हो जाएगा।

    Hero Image
    जागरण विशेष - एयरपोर्ट-पीर अली रोड पर बिना सिग्नल दौड़ेगी गाड़ियां

    जितेंद्र कुमार, पटना। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सामने पीर अली खां रोड जल्द ही नए लुक में दिखेगी। पटना की पहली सड़क जिसका डिवाइडर स्टेनलेस स्टील ग्रिल से सजा होगा।

    भिखारी ठाकुर गोलंबर से पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के बीच बिना सिगनल वाहन परिचालन के लिए दो यू-टर्न से लेन बदल कर कहीं भी आ जा सकेंगे। एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन अब नेहरू मार्ग डुमरा चौकी से आगे बढ़ते ही दिखने लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां से कहां जा सकेंगे?

    राइडिंग रोड से आने वाले वाहनों को अब आइएएस भवन के पास यू-टर्न लेकर एयरपोर्ट टर्मिनल, एयरपोर्ट कार्गो, पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीएमपी और बीआइटी की ओर जा सकेंगे।

    पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से एयरपोर्ट जाने के लिए भी आएएस भवन यू-टर्न लेना होगा। एयरपोर्ट से निकलकर सीधे डुमरा चौकी, भिखारी ठाकुर गोलंबर की ओर नहीं जा सकेंगे।

    एयरपोर्ट-पीर अली रोड पर बिना सिग्नल दौड़ेगी गाड़ियां।

    यू-टर्न लेकर बदलनी होगी अपनी लेन

    बिहार पथ विकास निगम मुख्यालय की ओर से यू-टर्न लेकर लेन बदलनी होगी। सुगम यातायात संचालन के लिए एयरपोर्ट के संपर्क पथ पर यू-टर्न की चौड़ाई 12 मीटर होगी। एक साथ दो से अधिक गाड़ियां मुड़ सकती हैं।

    यह व्यवस्था नेहरू मार्ग पर चिड़िया घर, बिहार म्यूजियम और सचिवालय के सामने बिना सिग्नल सुगम यातायात व्यवस्था की सफलता को देखते हुए किया गया है।

    एयरपोर्ट जाने वालों को जाम से राहत

    शहर के किसी भी क्षेत्र से एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों को प्रवेश और निकास द्वार पर जाम से राहत मिलेगी। दानापुर, फुलवारीशरीफ और आशियाना नगर की ओर से आवागमन के लिए कांफेड के बगल से बीआइटी, फुलवारीशरीफ जेल रोड का उपयोग कर सकेंगे।

    पटना नूतन राजधानी पथ प्रमंडल को इस कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। इस कार्य के लिए विभागीय रखरखाव मद से ही इस मार्ग का लुक बदला जा सकेगा। इस पर कुल 1.25 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

    पीर अली रोड से दिखाई देता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नया टर्मिनल।

    सड़क पर एक नजर

    • भिखारी ठाकुर गोलंबर से वेटनरी कालेज चौराहा 1200 मीटर फोर लेन के डिवाइडर पर लगेगी स्टेनलेस स्टील ग्रिल
    • आइएएस भवन और पथ विकास निगम मुख्यालय के पास लेन बदलने के लिए बन रहा दो यू-टर्न
    • पीर अली खां रोड की लंबाई - 1200 मीटर
    • पथ निर्माण पर खर्च - 1.25 करोड़
    • पथ की चौड़ाई - 14 मीटर
    • यू-टर्न पर पथ की चौड़ाई - 12 मीटर
    • डिवाइडर पर स्टेनलेस स्टील ग्रिल की ऊंचाई - 2 फीट

    यह भी पढ़ें

    Patna News: पटनावासियों को मिल गई एक और सौगात, अब ऑटोमेटिक स्मार्ट पार्किंग में कार कीजिए पार्क

    Patna News: अल्ट्रासाउंड के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, सुविधा में नंबर 1 बनने के लिए तैयार हो रहा पटना

    comedy show banner
    comedy show banner