Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के रास्ते चलेगी भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल गाड़ी, राजगीर पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव

    Updated: Thu, 15 May 2025 06:51 PM (IST)

    भारतीय रेलवे ने भागलपुर से नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है जो पटना के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को भागलपुर से और रविवार और बुधवार को नई दिल्ली से खुलेगी। इसके अलावा पटना-राजगीर पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है और पटना-शालीमार दूरंतो एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव होगा।

    Hero Image
    पटना के रास्ते चलेगी भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल गाड़ी

    जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने भागलपुर से नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन (Bhagalpur New Delhi Train) चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन पटना के रास्ते चलाई जाएगी।

    ट्रेन भागलपुर से 14.30 बजे चलेगी और 17.15 बजे किउल, 20.45 बजे पटना एवं अगले दिन 01.10 बजे डीडीयू होते हुए 14.30 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चलाने का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन सप्ताह में दो दिन सोमवार को एवं गुरुवार को भागलपुर से रवाना होगी। वहीं, नई दिल्ली से ट्रेन प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को खुलेगी। रेलवे अधिकारियों को कहना है कि गर्मी की छुट्टी के मद्देनजर यात्रियों की मांग काफी बढ़ गई है। उसी को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

    पटना-राजगीर पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव

    रेलवे ने पटना और राजगीर के बीच चलाई जाने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के समय सारणी में बदलाव कर दिया गया है। अब ट्रेन पूर्व की तुलना में 55 मिनट पहले राजगीर पहुंचेगी।

    पटना-राजगीर फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन अब पटना से 20.55 बजे चलेगी। यह ट्रेन 21.00 बजे राजेन्द्रनगर, 21.11 बजे पटनासिटी, 21.24 बजे फतुहा, 21.34 बजे खुसरुपुर, 21.50 बख्तियारपुर, 22.05 बजे हरनौत होते हुए ट्रेन 22.24 बजे बिहारशरीफ पहुंचेगी।

    उसके बाद 22.33 बजे पावापुरी रोड, 22.42 बजे नालंदा रुकते हुए ट्रेन 23.00 बजे राजगीर पहुंचेगी। नये संशोधित समय सारणी से यात्रियों को लगभग एक घंटे समय की बजत होगी।

    नई समय सारणी तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इसकी मांग काफी पहले से की जा रही थी। इस ट्रेन से काफी संख्या में लोग पटना से घर जाते हैं। ट्रेन को देर से विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने के कारण गांव-देहातों में जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    17 मई को दूरंतो एक्सप्रेस के समय में बदलाव

    17 मई को पटना-शालीमार दूरंतो एक्सप्रेस संशोधित समय पर संचालित की जाएगी। संतरागाछी में चल रहे निर्माण कार्य के कारण इस ट्रेन को अपने निर्धारित समय तीन घंटा देर से चलाने का निर्णय लिया गया है। रेल यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए रेलवे ने पहले ही जानकारी प्रदान कर दिया है।

    ये भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल का बदल सकता है रूट, DRM ने दिए संकेत

    ये भी पढ़ें- कानपुर के बदले गोविंदपुरी और आगरा फोर्ट की जगह ईदगाह में रुकेंगी 48 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट