Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर के बदले गोविंदपुरी और आगरा फोर्ट की जगह ईदगाह में रुकेंगी 48 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Thu, 15 May 2025 02:17 PM (IST)

    रेलवे बोर्ड के अनुसार 48 ट्रेनों के ठहराव स्टेशन बदल गए हैं। 24 ट्रेनें कानपुर के स्थान पर गोविंदपुरी और 24 आगरा फोर्ट के स्थान पर ईदगाह में रुकेंगी। इनमें हावड़ा-जोधपुर और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे जोन द्वारा जल्द ही ठहराव की नई तिथियां निर्धारित की जाएंगी। यह बदलाव यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है।

    Hero Image
    कानपुर के बदले गोविंदपुरी और आगरा फोर्ट की जगह ईदगाह में रुकेंगी 48 ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, धनबाद। ट्रेनों के ठहराव वाले स्टेशन में बदलाव होगा। 24 ट्रेनें कानपुर के बदले गोविंदपुरी और 24 आगरा फोर्ट के स्थान पर ईदगाह में रुकेंगी। इनमें धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-जोधपुर, बीकानेर, पारसनाथ व गरबा एक्सप्रेस का ठहराव आगरा फोर्ट के बदले ईदगाह में होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरुषोत्तम, जालियांवाला बाग, पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति समेत अन्य ट्रेनें कानपुर सेंट्रल के स्थान पर गोविंदपुरी में रुकेंगी। रेलवे बोर्ड ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। ईदगाह और गोविंदपुरी में ठहराव को लेकर टाइम टेबल का भी निर्धारण कर दिया है। ठहराव की तिथि का निर्धारण संबंधित रेलवे जोन करेंगे।

    आगरा फोर्ट के बदले ईदगाह में रुकेंगी यह ट्रेनें-

    • 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस - शाम 7:40-7:50
    • 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस - सुबह 8:35-8:45
    • 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस - शाम 7:40-7:50
    • 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस - सुबह 8:35-8:45
    • 12937 गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस - दोपहर 3:10-3:20
    • 12938 हावड़ा-गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस - शाम 6:20-6:30
    • 12941 भावनगर टर्मिनस-आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस - दोपहर 3:10-3:20
    • 12942 आसनसोल-भावनगर टर्मिनस पारसनाथ एक्सप्रेस दोपहर 12:50-12:55

    कानपुर सेंट्रल के बदले गोविंदपुरी में रुकेंगी यह ट्रेनें-

    • 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस - रात 10:05-10:10
    • 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस - अलसुबह 4:05-4:10
    • 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस - दोपहर 2:45-2:50
    • 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस - रात 11:00-11:10
    • 12379 सियालदह-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस - अलसुबह 3:15 -3:20
    • 12380 अमृतसर-सियालदह जालियांवाला बाग एक्सप्रेस - रात 1:10-1:15
    • 12329 सियालदह-आनंदविहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस - अलसुबह 3:15 -3:20
    • 12330 आनंदविहार-सियालदह पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस - रात 1:10-1:15
    • 12443 हल्दिया-आनंदविहार एक्सप्रेस - अलसुबह 3:15 -3:20
    • 12444 आनंदविहार-हल्दिया एक्सप्रेस - रात 1:10-1:15

    ये भी पढ़ें- झारखंड में यहां बिछेगी 70.70 KM लंबी रेलवे लाइन, 5 नए स्टेशनों का होगा निर्माण; ट्रैफिक सर्वे पूरा

    ये भी पढ़ें- 300 करोड़ से विकसित होगा धनबाद रेलवे स्टेशन, नक्शा और डिजाइन फाइनल; जानिए क्या बदलेगा?