Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले मांझी ने सीट को लेकर ठोक दिया दावा, नई डिमांड के बाद बढ़ा सियासी पारा

    Bihar Politics हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला हुआ कि पार्टी गठबंधन के तहत बिहार विधानसभा चुनाव में 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जीतन राम मांझी के आवास पर हुई इस बैठक में संगठनात्मक मजबूती और इंटरनेट मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। पार्टी 20 मई को अपना स्थापना दिवस मनाएगी।

    By Sunil Raj Edited By: Piyush Pandey Updated: Sun, 13 Apr 2025 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने की घोषणा। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी के आवास पर आयोजित की गई।

    बैठक की अध्यक्षता मंत्री और पार्टी अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने की। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि पार्टी गठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव में 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि 25-30 जिलों में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में संगठनात्मक मजबूती, इंटरनेट मीडिया को सक्रिय बनाने, पार्टी का यू-टयूब चैनल शुरू करने, हम सेना नाम प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की टीम बनाने और प्रत्येक जिले में सौ समर्पित कार्यकर्ताओं का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण देने पर भी सहमति बनाई गई।

    संतोष कुमार ने कहा कि पार्टी का स्थापना दिवस 20 मई को पटना में भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस दौरान मांझी दर्पण नाम पार्टी स्मारिका का विमोचन भी किया गया।

    बैठक में रामचंद्र प्रसाद सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, देवेंद्र मांझी, श्याम सुंदर शरण, कौशलेंद्र कुमार, पम्पी शर्मा, रमेश सिंह, राजेश रंजन, शंकर मांझी, सहित दूसरे कई नेता उपस्थित रहे।

    कांग्रेस ने हमेशा आंबेडकर का अपमान किया: नित्यानंद राय

    वहीं दूसरी ओर पटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान करने के लिए कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि आंबेडकर का इतना अपमान किया गया कि उन्हें जवाहरलाल नेहरू की कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा।

    आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी भूखा या बेघर न रहे।

    राय ने कहा कि 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं। भारत के संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर गरीबी मुक्त देश चाहते थे। पीएम मोदी आंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Politics: बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव, क्या नई रणनीति से RJD पर बन पाएगा दबाव?

    Bihar News: ये 5 शख्सियत हैं CM नीतीश कुमार के आदर्श, जिनके विचारों के साथ काम कर रही JDU