बिहार में दो वृहद खनिज ब्लाक मजोस और भंटा की नीलामी जल्द, प्रस्ताव मिलने के बाद सरकार ने लिया यह निर्णय
केंद्र सरकार से बिहार को आवंटित जमुई जिलांतर्गत मैग्नेटाइट के मजोस एवं भंटा ब्लाक की संयुक्त ई-नीलामी होगी। पूर्व में मजोस मैग्नेाइट के लिए अनुमानित रिजर्व राशि 3817.60 करोड़ तय की गई। इसी प्रकार भंटा ब्लाक के लिए 511.91 करोड़ और भोरा-कटोरा में लाइम स्टोन ब्लाक के लिए 1761.42 करोड़ रुपये रिजर्व राशि तयकी गई।

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्र सरकार से बिहार को आवंटित जमुई जिलांतर्गत मैग्नेटाइट के मजोस एवं भंटा ब्लाक की संयुक्त ई-नीलामी होगी। राज्य सरकार ने टेंडर अप्रूवल कमेटी (टीएसी) की अनुशंसा के बाद इन दोनो खनिज ब्लाकों की नीलामी एक साथ फेज -2 के तहत कराने का प्रस्ताव मिलने के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है। इन दो खनिज ब्लाक के लिए सरकार ने 4325.76 करोड़ रुपये की रिजर्व राशि सुनिश्चित की है।
केंद्र सरकार की ओर से बिहार को तीन वृहद खनिज ब्लाक जमुई में (मजोस मैग्नेटाइट ब्लाक, भंटा मैग्नेाइट ब्लाक और रोहतास के भोरा-कटोरा में लाइम स्टोन) का आवंटन दिया गया था। पूर्व में मजोस मैग्नेाइट के लिए अनुमानित रिजर्व राशि 3817.60 करोड़ तय की गई। इसी प्रकार भंटा ब्लाक के लिए 511.91 करोड़ और भोरा-कटोरा में लाइम स्टोन ब्लाक के लिए 1761.42 करोड़ रुपये रिजर्व राशि तयकी गई।
विभाग के अनुसार पहली बार जब इन ब्लाक की नीलामी शुरू की गई तो रोहतास के भोरा कटोर ब्लाक की नीलामी तो सफल रही, परंतु मजोस एवं भंटा की प्रारंभिक बोली खोली गई तो तीन से कम टेक्निकल क्वालीफाइड बिडर पाए गए। जिसके बाद इस निविदा प्रक्रिया को रद कर दिया गया।
दोबारा जब इसकी नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ की गई तो दोनों खनिज ब्लाक मजोस-भंटा को एकीकृत कर नीलामी का निर्णय लिया गया। इसकी वजह रही एक जिला और एक तरह का खनिज होना। इसके बाद टेंडर अप्रवूल कमेटी ने दोनों खनिज ब्लाक को एकीकृत कर इनकी नीलामी का निर्णय लिया।
सरकार को उम्मीद है कि इन दोनों ब्लाक से 54.89 मिलियन टन में खनिज मिल सकता है। जिसका सुरक्षित मूल्य अब 4325.76 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
सूत्रों की माने तो तमाम प्रक्रिया नए सिरे से निर्धारित होने के बाद अब इन दोनों खनिज ब्लाक की नीलामी जल्द होने की उम्मीद जताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।