Bihar News: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की पढ़ाई करेंगे छात्र
उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की पढ़ाई कराई जाएगी। इसे लेकर सभी कुलसचिवों से एक प्रस्ताव मांगा गया है। प्रस्ताव मिलने के बाद उस पर विचार किया जाएगा कि किस तरीके से संबंधित पाठ्यक्रम को लागू किया जाए। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग को पाठ्यक्रम में शामिल करने से छात्रों को इसका काफी फायदा मिलेगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसे विज्ञान विषय में एक अध्याय के रूप में पढ़ाया जाएगा। यही व्यवस्था नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के तहत अब उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए होगी।
कुलपतियों से मांगा गया सुझाव
शिक्षा विभाग ने पहले चरण में सभी विश्वविद्यालयों और अंगीभूत महाविद्यालयों में नवाचार के रूप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग संबंधी पढ़ाई को लागू कराने हेतु कुलपतियों से आवश्यक सुझाव देने को कहा है।
बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के एक अधिकारी ने बताया कि सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों में नवाचार के रूप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग बढ़ावा देने का फैसला लिया गया है।
इससे छात्र-छात्राओं को शुरू से ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के अधिकारी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग अध्ययन में गणित, संज्ञानात्मक विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक और एंबेडेड सिस्टम जैसे विभिन्न डोमेन के सिद्धांत, मानक, विधियां और नवाचार शामिल किया गया हैं।
जल्द लागू किया जाएगा पाठ्यक्रम
फिलहाल इन पाठ्यक्रमों को लेकर सभी कुलसचिवों से एक प्रस्ताव देने को कहा गया है। उसके बाद प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा कि किस तरीके से संबंधित पाठ्यक्रम को लागू किया जाए।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के आलोक में नवीन विषयों को नवाचार के रूप में लागू करने की प्राथमिकता दी जा रही है।
दरअसल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग उन लोगों के लिए एक उपयुक्त कोर्स है जो जटिल औद्योगिक और व्यावसायिक समस्याओं को हल करने के लिए विभिन्न अभिनव और खुफिया समाधान विकसित करना पसंद करते हैं।
सिवान : राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज में हुई सरस्वती पूजा
भगवानपुर हाट के सुघड़ी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा आस्था व उल्लास के साथ की गई। इस दौरान बीएड एवं डीएलएड के समस्त प्रशिक्षुओं ने माता सरस्वती की आराधना एवं उपासना की।
इस मौके पर महाविद्यालय के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने सभी प्रशिक्षुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर पूजा संपन्न कराने में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. त्रियुगी नारायण सहित प्राध्यापक आर के सोनी, आदित्य, एसएन सारनाथ, डॉ. ग्यास सरवर, सुशील कुमार सिंह, अभिषेक शुक्ल, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार, शशि शंकर, दिनेश कुमार, मदन कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।