Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: साउथ बिहार एक्सप्रेस को जाना था आरा, राजेंद्रनगर टर्मिनल पर ही रोक दी; यात्रियों ने काटा बवाल

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 10:09 AM (IST)

    Ara News दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस को राजेंद्रनगर टर्मिनल पर रोक दिया गया जिससे यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए यात्रियों ने बताया कि उन्हें पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गई थी। स्टेशन मास्टर ने ट्रेन नहीं जाने की बात कही जिसके बाद रेल पुलिस ने समझाकर मामले को शांत कराया। यात्री आरा नहीं जा सके।

    Hero Image
    साउथ बिहार एक्सप्रेस को आरा की जगह राजेंद्रनगर टर्मिनल पर ही रोक दिया (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस को सोमवार को राजधानी के राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर ही रोक दिया गया। यात्रियों को सूचना दी गई कि ट्रेन अब आगे नहीं जाएगी। इसके बाद राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर ही यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। यात्री इसके लिए रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे अधिकांश यात्री आरा नहीं जा सके। नाराज यात्रियों ने बताया कि रेलवे की ओर से पूर्व में कोई सूचना तक नहीं दी गई। पटना जंक्शन के निदेशक अरुण कुमार का कहना है कि ट्रेन गंतव्य तक क्यों नहीं गई, इसकी जानकारी नहीं है।

    राजेंद्रनगर टर्मिनल पर ट्रेन आने के बाद करीब 20 मिनट तक यात्री ट्रेन खुलने का इंतजार करे रहे। जब ट्रेन नहीं खुली तो यात्री प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित स्टेशन मास्टर के चेंबर में गए और ट्रेन को चलाने की मांग करने लगे।

    वहीं, स्टेशन मास्टर ने जवाब के तौर पर ट्रेन नहीं जाने की बात कही तो यात्री नाराज हो गए। राजेंद्रनगर टर्मिनल पर ही हंगामा करने लगे। यात्रियों का हंगामा तेज हो गया तो रेल पुलिस की टीम पहुंची तो समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।

    ट्रेन रनिंग स्टेटस में आरा पहुंची दिखाई दी

    परेशान यात्रियों का कहना था कि ट्रेन अपने तय समय से करीब एक घंटे 45 मिनट देर से रात 8:05 बजे प्लेटफार्म नंबर पांच पर आई, लेकिन ट्रेन को राजेंद्रनगर टर्मिनल पर ही रोक दिया गया। यात्रियों को इस ट्रेन के शार्ट टर्मिनेट की कोई सूचना तक नहीं दी गई।

    बड़ी बात तो यह है कि ट्रेन रनिंग स्टेट्स में पटना जंक्शन, दानापुर, बिहटा और आरा तक लेट समय के अनुसार पहुंचाने का दिखाया, जबकि यह सूचना बिल्कुल गलत थी।

    यात्रियों ने बताया कि बिना सूचना के ही राजेंद्रनगर टर्मिनल पर खड़ी कर दी गई। काफी संख्या में यात्रियों को पटना जंक्शन, दानापुर, बिहटा और आरा तक सफर करना था। परेशान यात्री राजेंद्रनगर टर्मिनल से उतर कर निजी साधनों से अपने घर के लिए प्रस्थान किए, जबकि कई यात्री ट्रेन के दूसरे विकल्प के लिए टर्मिनल पर इंतजार करते रहे।

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur News: 2 मई तक चलेगी भागलपुर-देवघर स्पेशल ट्रेन, अमरनाथ एक्सप्रेस इस तारीख को रहेगी रद

    Railway News: दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों का बदला रूट, सामने आई स्टॉपेज की नई लिस्ट