Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों का बदला रूट, सामने आई स्टॉपेज की नई लिस्ट

    रेल प्रशासन ने तीसरी रेल लाइन के निर्माण के कारण नरकटियागंज से गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए हैं जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस और अन्य कई ट्रेनें बदले हुए मार्गों से चलेंगी। कुछ ट्रेनें जैसे गरीब रथ एक्सप्रेस 5 घंटे तक देरी से चलेंगी वहीं अवध एक्सप्रेस भी प्रभावित रहेगी।

    By Sujit Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 27 Apr 2025 06:30 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, नरकटियागंज। रेल प्रशासन ने तीसरी रेल लाइन निर्माण को लेकर नरकटियागंज होकर चलने वाली कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है तो कई ट्रेनों को चार से पांच घंटे तक देरी से परिचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि एन आई कार्य को लेकर नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड की सभी पैसेंजर ट्रेनें रद हैं। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र द्वारा जारी एक पत्र में बताया गया है कि दरभंगा से 28 अप्रैल एवं एक मई को चलने वाली 15557 दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी।

    इन ट्रेनों का बदला रूट

    पोरबंदर से 25 अप्रैल को चलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.- वाराणसी- औंड़िहार- छपरा- मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जाएगा।

    जलंधर सिटी से 27 अप्रैल को चलने वाली 22552 अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी।

    बान्द्रा टर्मिनस से 26 अप्रैल को चलने वाली 19037 अवध एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

    गुवाहाटी से 30 अप्रैल को चलने वाली 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी।

    इसी प्रकार 02 मई को 12211 गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरपुर से 05.00 घंटे देरी से चलेगी। वहीं 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस बरौनी से अलग अलग तिथियों पर 2 से 5 घंटे देरी से परिचालित होगी।

    12557 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरपुर से 27 अप्रैल को 03 घंटे और 30 अप्रैल को 02.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।

    कामाख्या से 01 मई को चलने वाली 19616 कामाख्या- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस कामाख्या से 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलेगी।

    कानपुर में ट्रैफिक ब्लाक को ले चार ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

    रेलवे द्वारा उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बायां किनारा-कानपुर सेंट्रल के बीच ब्रिज संख्या 110 पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया गया है।

    इसको लेकर बरौनी-एर्नाकुलम सहित चार ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

    बरौनी से 28 अप्रैल को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम राप्तीसागर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल से चलाई जएगी।

    बरौनी से 28 एवं 29 अप्रैल को चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल से चलाई जाएगी।

    पुरी से 29 अप्रैल को चलने वाली 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल से चलाई जाएगी।

    दरभंगा से 28 अप्रैल को चलने वाली 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद से चलाई जाएगी। 

    यह भी पढ़ें-

    Bhagalpur News: 2 मई तक चलेगी भागलपुर-देवघर स्पेशल ट्रेन, अमरनाथ एक्सप्रेस इस तारीख को रहेगी रद