Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: 2 मई तक चलेगी भागलपुर-देवघर स्पेशल ट्रेन, अमरनाथ एक्सप्रेस इस तारीख को रहेगी रद

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 02:43 PM (IST)

    भागलपुर से देवघर के लिए चल रही मेमू स्पेशल ट्रेन की अवधि 2 मई तक बढ़ा दी गई है यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पिछले 10 दिनों में इस ट्रेन के संचालन की अवधि दो बार बढ़ाई गई है। वहीं अमरनाथ एक्सप्रेस 1 मई को रद रहेगी क्योंकि गोरखपुर में तीसरी लाइन का काम चल रहा है। यात्रियों को उनके पैसे वापस किए जाएंगे।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर से देवघर के लिए चलाई जा रही मेमू स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि बढ़ा दी गई है। पिछले 10 दिनों में इस ट्रेन के संचालन की अवधि दो बार बढ़ाई गई है।

    पहले 19 अप्रैल से बढ़ाकर 25 तारीख तक कर दी गई थी। लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने एवं यात्रियों की सहूलियत को ख्याल रखते हुए परिचालन की अवधि बढ़ाकर दो मई कर दी गई है। इस ट्रेन का संचालन 12 अप्रैल से शुरू हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन नंबर 03147 देवघर से दिन के 11.30 बजे चलकर दोपहर 2.50 बजे भागलपुर पहुंचेगी। ट्रेन 11.45 बजे चांदन, दोपहर 12.01 बजे पर कटोरिया, 12.13 बजे खरजौसा, 12.40 बजे बांका, 12.52 बजे मुरहारा, दोपहर 1.13 बजे बाराहाट, 1.36 बजे धौनी, 1.57 बजे टेकानी पहुंचेगी।

    वहीं, ट्रेन नंबर 03148 भागलपुर से दोपहर 3.30 बजे चलकर 3.52 बजे टेकानी, शाम 4.25 बजे धौनी, 4.46 पर बाराहाट, 5.08 पर मुरहारा, 5.40 पर बांका और शाम 7.30 बजे देवघर पहुंचेगी।

    एक मई को रद रहेगी अमरनाथ एक्सप्रेस

    वहीं, दूसरी ओर ट्रेन संख्या 15097 अप भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस एक मई को भागलपुर से रद रहेगी। जबकि 15098 डाउन जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 29 अप्रैल को नहीं चलेगी।

    मालदा मंडल के पीआरए के अनुसार गौरखपुर और गौरखपुर कैंट स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के लिए नॉन इंटरलाकिंग कार्य होगा। इसलिए ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों से पैसे वापस किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Rapid Train: पटना से करीब हुआ नेपाल, नमो भारत ट्रेन के चलने से सुविधा के साथ हो रही समय की बचत

    Muzaffarpur News: बिहार को मिलेंगी 3 प्रीमियम ट्रेनें, दिल्ली जाना होगा आसान; 3 नई रेल लाइन की भी सौगात