Bhagalpur News: 2 मई तक चलेगी भागलपुर-देवघर स्पेशल ट्रेन, अमरनाथ एक्सप्रेस इस तारीख को रहेगी रद
भागलपुर से देवघर के लिए चल रही मेमू स्पेशल ट्रेन की अवधि 2 मई तक बढ़ा दी गई है यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पिछले 10 दिनों में इस ट्रेन के संचालन की अवधि दो बार बढ़ाई गई है। वहीं अमरनाथ एक्सप्रेस 1 मई को रद रहेगी क्योंकि गोरखपुर में तीसरी लाइन का काम चल रहा है। यात्रियों को उनके पैसे वापस किए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर से देवघर के लिए चलाई जा रही मेमू स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि बढ़ा दी गई है। पिछले 10 दिनों में इस ट्रेन के संचालन की अवधि दो बार बढ़ाई गई है।
पहले 19 अप्रैल से बढ़ाकर 25 तारीख तक कर दी गई थी। लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने एवं यात्रियों की सहूलियत को ख्याल रखते हुए परिचालन की अवधि बढ़ाकर दो मई कर दी गई है। इस ट्रेन का संचालन 12 अप्रैल से शुरू हुआ है।
ट्रेन नंबर 03147 देवघर से दिन के 11.30 बजे चलकर दोपहर 2.50 बजे भागलपुर पहुंचेगी। ट्रेन 11.45 बजे चांदन, दोपहर 12.01 बजे पर कटोरिया, 12.13 बजे खरजौसा, 12.40 बजे बांका, 12.52 बजे मुरहारा, दोपहर 1.13 बजे बाराहाट, 1.36 बजे धौनी, 1.57 बजे टेकानी पहुंचेगी।
वहीं, ट्रेन नंबर 03148 भागलपुर से दोपहर 3.30 बजे चलकर 3.52 बजे टेकानी, शाम 4.25 बजे धौनी, 4.46 पर बाराहाट, 5.08 पर मुरहारा, 5.40 पर बांका और शाम 7.30 बजे देवघर पहुंचेगी।
एक मई को रद रहेगी अमरनाथ एक्सप्रेस
यह भी पढ़ें-
Bihar Rapid Train: पटना से करीब हुआ नेपाल, नमो भारत ट्रेन के चलने से सुविधा के साथ हो रही समय की बचत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।