अचानक सीएम ऑफिस पहुंचे अनंत सिंह, 15 मिनट तक बंद कमरे में हुई सीक्रेट मीटिंग; सियासी हलचल तेज
मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास मिले। सीएम हाउस में करीब 15 मिनट यह बैठक चली। जिसके बाद मीडिया से बिना बात किए अनंत सिंह वहां से निकल गए। अनंत सिंह के सीएम से मिलने के बार बिहार में अटकलों का बाजार गर्म हो चुका है।

जागरण संवाददाता, पटना।
2020 में अनंत सिंह आरजेडी के टिकट से मोकामा में चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी। लेकिन, आपराधिक मामले में सजा होने के बाद उनकी विधायकी चली गई थी।
तेजस्वी बोले- पकाऊ-थकाऊ बात करते हैं शाह
वहीं, आईएनडीआईए की बैठक में सहभागिता के उद्देश्य से तीन दिनों के दिल्ली प्रवास के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव शनिवार शाम पटना लौट आए। हवाईअड्डा पर मीडिया से उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हर बार बिहार आकर एक ही जैसे पकाऊ-थकाऊ बात करते हैं।
उन्हें बिहार के विकास की बात करनी चाहिए। बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी समाप्त करने के बारे में बात करें। इसके बारे में कोई बात नहीं होनी। दिन भर लालूजी और तेजस्वी को गाली देने से बिहार का भला होने वाला नहीं। वे लोग केवल नकारात्मक राजनीति कर रहे, उससे कोई अंतर नहीं आने वाला।
पलायन पर रोक और शिक्षा व्यवस्था में सुधार आवश्यक है। इस बार शाह आएं और कितने दिन भी रहें, बिहार की जनता कुछ नहीं देने वाली। चिराग का चौपाल कार्यक्रम से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा कि नेता को जनता के बीच जाना ही चाहिए। चाहें चिराग हों या भाजपा के नेता।
बाहुबलियों, विशेषकर अनंत सिंह से संबंधित प्रश्न पर तेजस्वी ने कहा कि ये काम के लोग नहीं, केवल एके-47 की भाषा समझते हैं। एके-47 वही सरकार घर से पकड़ती है और वही सरकार छुड़वाती भी है। ये हम लोगों के बात करने के योग्य नहीं। इन पर प्रतिक्रिया के लिए पार्टी प्रवक्ता हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।