Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 बाइकर्स के साथ जसुपा का संदेश बांटने निकले आनंद मिश्रा, पीठ थपथपाकर प्रशांत किशोर बोले- युवाओं के साथ...

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 09:10 PM (IST)

    Bihar Politics In Hindi जन सुराज पार्टी ने बिहार में बाइक यात्रा शुरू की है। इस यात्रा का नेतृत्व पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा कर रहे हैं। यात्रा का उद्देश्य लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराना और युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना है। प्रशांत किशोर ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    Hero Image
    सौ बाइकर्स के साथ जसुपा का संदेश बांटने निकले आनंद मिश्रा

    राज्य ब्यूरो, पटना। आइपीएस अधिकारी रहे आनंद मिश्रा के नेतृत्व में सौ बाइकर्स जन सुराज पार्टी (जसुपा) का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकल चुके हैं। यह वस्तुत: राज्य-व्यापी बाइक यात्रा है, जिसे रविवार को हरा झंडी दिखाकर जसुपा के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बाइकर्स राज्य में लगभग 20 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर लोगों को जसुपा की नीतियों से अवगत कराएंगे।

    उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिमों को अपने पक्ष में लाने के उद्देश्य से शनिवार को जसुपा बेदारी कारवां अभियान की भी शुरुआत कर चुकी है।

    जसुपा की युवा इकाई के अध्यक्ष हैं आनंद मिश्रा

    • आनंद मिश्रा अब जसुपा की युवा इकाई के अध्यक्ष हैं। उनकी पीठ थपथपाते हुए पीके ने कहा कि बाइक यात्रा का उद्देश्य बिहार के युवाओं के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध उनकी आवाज बनना है।
    • जिस तरह मैंने पूरे बिहार में पदयात्रा की, उसी तरह आनंद मिश्रा भी बाइक यात्रा कर युवाओं से जुड़ेंगे। आनंद मिश्रा ने कहा कि पदयात्रा के बीज को वे बाइक यात्रा के माध्यम से सींचने का प्रयास करेंगे।

    प्रशांत किशोर ने राहुल पर किया कटाक्ष

    राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए पीके ने कहा कि जब बिहार में जाति आधारित गणना हुई थी, तब महागठबंधन की सरकार थी। उसमें कांग्रेस भी साझेदार थी।

    जब राहुल कहते हैं कि बिहार में अत्याचार हो रहा है तो उन्हें इसका दायित्व भी लेना चाहिए, क्योंकि बिहार और देश में लंबे समय तक कांग्रेस की ही सरकार रही है।

    अगर कांग्रेस सिख दंगों के लिए माफी मांग सकती है तो उसे बिहार में जंगल-राज के दौरान हुए अत्याचारों के लिए भी क्षमायाचना करनी चाहिए।

    प्रशांत किशोर की पहल से लोगों की बढ़ी उम्मीदें

    बिहार में शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा समेत मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था पूरी तरह सड़ चुकी है, जिसमें बदलाव की जरूरत है।

    उक्त बातें चर्चित शिक्षाविद डॉ. के के सिंह ने रविवार को जन सुराज विचार मंच की जिला इकाई के तत्वाधान में स्थानीय शहीद भवन चौक स्थित भारती कंसलटेंट सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कही।

    चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए पहल की जरूरत है। वरीय अधिवक्ता सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं दिलीप गुप्ता ने कहा कि बिहार की राजनीति दलदल हो चुकी है।

    डॉ. संगीता सिंह ने कहा कि शिक्षक और बुद्धिजीवी वर्ग को जन सुराज से उम्मीदें बढ़ीं है। साहित्यकार मधुलिका सिंहा ने कहा कि बिहार में बदलाव के लिए बुद्धिजीवियों को जन सुराज के साथ जुड़ना होगा।

    यह भी पढ़ें-

    '2024 में भी CM बनने का मिला था ऑफर', भरी सभा में नीतीश कुमार का नाम लेकर क्या बोले मांझी? नए बयान से बढ़ी हलचल!

    लालू के नए दांव से बढ़ेगी चिराग की टेंशन! 25 मिनट तक पारस से चली बातचीत, फिर चुनाव को लेकर सबकुछ हो गया साफ