Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amit Shah: अमित शाह बोले- कांग्रेस की फितरत ही भ्रष्टाचार, सांसद के घर से करोड़ों की नकदी बरामद होने पर चुप हैं सभी दल

    Amit Shah केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से करोड़ों की नकदी बरामद होने पर विपक्ष को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद किसी भी दल के सांसद के घर से इतनी बड़ी मात्रा में नगदी बरामद नहीं हुई। लेकिन पूरा आईएनडीआईए गठबंधन इस भ्रष्टाचार पर मौन है।

    By Sunil RajEdited By: Prateek JainUpdated: Mon, 11 Dec 2023 12:08 AM (IST)
    Hero Image
    Amit Shah: अमित शाह बोले- कांग्रेस की फितरत ही भ्रष्टाचार। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से करोड़ों की नकदी बरामद होने पर विपक्ष को निशाने पर लिया है।

    उन्होंने कहा कि आजादी के बाद किसी भी दल के सांसद के घर से इतनी बड़ी मात्रा में नगदी बरामद नहीं हुई। लेकिन पूरा आईएनडीआईए गठबंधन इस भ्रष्टाचार पर मौन है।

    कांग्रेस के साथी दलों से पूछा कि आखिर वे चुप क्यों हैं? कांग्रेस का मौन तो समझ आता है क्योंकि उनकी फितरत ही भ्रष्टाचार है, परंतु तृणमूल कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, डीएमके और सपा सहित सभी दल चुप्पी साधे बैठे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह ने जांच एजेंसियों पर सवाल उठाने पर वि‍पक्ष को घेरा

    अमित शाह ने इस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि अब समझ आता है कि विपक्ष ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का प्रचार अभियान क्यों चलाया, क्योंकि विपक्ष को डर था कि उनके भ्रष्टाचार के सभी काले चिट्ठे खुल जाएंगे।

    झारखंड जैसे गरीब राज्य में इतनी बड़ी मात्रा में नगदी बरामद होना और भ्रष्टाचार होना आंख खोलने वाली घटना है। उन्होंने कहा कि जो लोग एजेंसियों की कार्रवाई को राजनीतिक द्वेषता कहते हैं, उन सभी को उनके ही इस कृत्य से जवाब मिल गया है।

    INDI अलायंस के सभी नेताओं को देना चाहिए जवाब: शाह

    उन्होंने कहा कि इस तरह का भारी भ्रष्टाचार व्याप्त होने पर भी अगर एजेंसी कार्रवाई न करें तो एजेंसियों की क्षमता पर सवाल उठते हैं। राहुल गांधी से लेकर आईएनडीआईए गठबंधन के सभी नेताओं को इसका जवाब देना चाहिए।

    शाह ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार के इस मामले को देश के हर व्यक्ति तक लेकर जाएगी और जागरूकता लाने का प्रयास करेगी।

    यह भी पढ़ें - अमित शाह बोले - Caste Survey में रोड़ा अटकाने की कोई मंशा नहीं, नीतीश कुमार के सामने PM मोदी के विजन पर की चर्चा

    यह भी पढ़ें - बिहार BJP के कोर ग्रुप में उठा CM नीतीश के स्‍वास्‍थ्‍य का मुद्दा, अमित शाह पार्टी नेताओं को समझा गए 4 बड़ी बातें