Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Agnipath Scheme Protest: बिहार में 'अग्‍न‍िपथ' के विरोध में भारी उपद्रव, पटना शहर में भी उत्‍पात

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2022 02:18 PM (IST)

    Bihar Agnipath Scheme Protest Latest Update बिहार में अग्‍न‍िपथ का विरोध अब पूरी तरह उपद्रव में तब्‍दील हो गया है। उपद्रवियों ने रेलवे को जबर्दस्‍त नुकसान पहुंचाया है। शुक्रवार को सुबह छह बजे से ही रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

    Hero Image
    Agneepath Scheme Protest: बिहार में लगातार तीसरे दिन बवाल। जागरण

    पटना, जागरण टीम। Agnipath Scheme Protest Updates: भारत की तीनों सेनाओं आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में भर्ती के लिए सरकार की नई स्‍कीम अग्‍न‍िपथ के विरोध में बिहार में लगातार तीसरे दिन उपद्रव हुआ है। लखीसराय स्‍टेशन पर आनंद विहार- भागलपुर विक्रमश‍िला एक्‍सप्रेस को तो समस्‍तीपुर में बिहार संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस व अमरनाथ एक्‍सप्रेस और इसी जिले के मोहिउद्दी्नगर में जम्‍मू तवी - गुवाहाटी लोहित एक्‍सप्रेस को आग लगा दी गई। इसके अलावा भी कई ट्रेनों को आग लगाई गई है। पटना शहर में भी उत्‍पात हुआ है। गांधी मैदान, सगुना मोड़ और दानापुर रेलवे स्‍टेशन के पास वाहनों को आग लगाने के साथ ही तोड़फोड़ की गई है। दानापुर स्‍टेशन के कमरों में भी आग लगाई गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें, रेलवे ने यात्रियों के लिए जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर, यहां मिलेगी आपको मदद

    शुक्रवार को हंगामे की शुरुआत बक्‍सर जिले के डुमरांव स्‍टेशन से हुई। तीन दिन पहले बिहार में इस विरोध की शुरुआत भी बक्‍सर स्‍टेशन से ही हुई थी। हंगामे के कारण पंड‍ित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन - दानापुर रेलखंड सहित रेलवे के कई अन्‍य रूट पर श्रमजीवी, पूर्वा, संघमित्रा, जनशताब्‍दी, जन साधारण एक्‍सप्रेस जैसी दर्जनों ट्रेनें जहां-तहां फंसी हैं। कुछ ट्रेनों पर पथराव भी किया गया है। 

    ये भी पढ़ें, विक्रमशिला एक्‍सप्रेस ट्रेन में लगाई आग, एसी कोच में तोड़फोड़, भागे यात्री

    अलसुबह से ही हंगामे की शुरुआत 

    बक्‍सर जिले के डुमरांव और भोजपुर जिले के बिहिया स्‍टेशन पर युवा हंगामा करने लगे। लखीसराय स्‍टेशन पर भी बवाल किया गया। डाउन की नई दिल्‍ली-पटना-राजगीर श्रमजीवी एक्‍सप्रेस ट्रैक क्‍लीयर नहीं होने की वजह से एक घंटे से बक्‍सर स्‍टेशन पर खड़ी रही। इसके पीछे एक के बाद एक पटना की तरफ आने वाली कई ट्रेनें पंड‍ित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन तक फंसी रहीं। यह भारतीय रेलवे के सबसे व्‍यस्‍त रूटों में से एक है।

    ये भी पढ़ें, समस्तीपुर में प्रदर्शन ने लिया हिंसक रूप, लोहित एक्सप्रेस की आठ बोगियां आग के हवाले

    आरा में पत्रकारों का कैमरा और मोबाइल छ‍ीना

    भोजपुर जिले के अंतर्गत ब‍िह‍िया और बनाही स्‍टेशनों पर उपद्रव‍ियों ने जमकर उत्‍पात किया है। यहां हंगामे को कवर कर रहे पत्रकारों के कैमरे और मोबाइल छीन लिए गए। बाद में काफी आरजू- म‍िन्‍नत करने पर मोबाइल को पूरी तरह फार्मेट करने के बाद लौटाया गया। पत्रकारों के साथ मारपीट भी की गई। दानापुर- पीडीडीयू सेक्‍शन पर आरा जिले की सीमा में युवाओं ने चलती ट्रेन पर पथराव किया। उपद्रव‍ियों की भीड़ देखकर बिहिया स्टेशन के आसपास की दुकानें बंद हो गई हैं। रेलवे ट्रैक जाम होने से आरा रेलवे स्टेशन पर पंजाब मेल और विभूति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हैं। बनाही में बक्सर पटना शटल पर पथराव हुआ है। सभी यात्री सहमे हुए हैं। बिहिया में पैनल रूम के बाहर कुर्सी टेबल निकालकर आग लगाई गई है, लेकिन पैनल रूम सुरक्षित है। बिहिया स्टेशन पर पथराव के दौरान दारोगा राम स्वरूप राम को चोटें आई हैं।

    लखीसराय स्‍टेशन पर विक्रमश‍िला एक्‍सप्रेस को लगाई आग

    लखीसराय में करीब 50 की संख्या में युवा सुबह ही सड़क पट निकल पड़े। केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामा करते युवक लखीसराय स्टेशन पहुंच गए। रास्ते में यातायात पुलिस के चेकपोस्ट पर तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद स्टेशन पहुंचे, जहां खूब हंगामा हो रहा है। यहां विक्रमशिला एक्‍सप्रेस को रोककर रखा गया है। ट्रेन के एक एसी कोच में तोड़फोड़ की गई है। इसके बाद ट्रेन के कुछ कोच में आग लगा दी गई है। एक मालगाड़ी को जबरन रोक गया। टायर जलाकर विरोध हो रहा है। चालक के साथ बदसलूकी की गई है। हंगामा अभी जारी है।

    ये भी पढ़ें, बिहार में दो दर्जन प्राथमिकी दर्ज, 100 से अधिक लोग किए गए गिरफ्तार

    बक्‍सर में बड़ी कार्रवाई कर सकता है प्रशासन 

    अग्निपथ योजना के विरोध के तीसरे दिन बक्सर स्‍टेशन पर तो शांति रही, लेकिन इसी जिले के अंतर्गत डुमरांव स्‍टेशन पर युवकों ने अल सुबह से ही पश्चिमी गुमटी पर आगजनी करते हुए ट्रैक जाम कर दिया। सुबह आठ बजे तक कई थानों की पुलिस को डुमरांव स्‍टेशन पर भेजा गया। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते युवकों को रेलवे ट्रैक से दूर खदेड़ दिया। बक्सर स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि सुबह 5:20 बजे बक्सर आई श्रमजीवी एक्सप्रेस अभी तक बक्सर में खड़ी है, जबकि पूर्वा, जनसाधारण समेत अन्य ट्रेनें पीछे विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हैं। 

    बिहार में हाई अलर्ट पर पुलिस 

    सेना भर्ती की नई स्‍कीम को लेकर बिहार में दो तरह के सुर देखने को मिल रहे हैं। खासकर आर्मी बहाली की तैयारी करने वाले युवा इस नई स्‍कीम को लेकर आशंकित हैं और इसका विरोध कर रहे हैं। इस विरोध में अब विपक्षी पार्टियां भी कूदने लगी हैं। शुक्रवार को कई संगठनों ने इस मसले पर विरोध का एलान किया है। इसे देखते हुए बिहार पुलिस मुख्‍यालय ने जिलों को अलर्ट कर दिया है। खासकर सारण और शाहाबाद प्रमंडल पर पुलिस का अधिक ध्‍यान है। 

    समस्‍तीपुर में ट्रेन को लगाई आग

    समस्‍तीपुर में लोहित एक्‍सप्रेस को आग लगाए जाने की सूचना मिल रही है। यह ट्रेन गुवाहाटी से जम्‍मू तवी के बीच चलती है। दूसरी तरफ, जमुई में अग्निपथ के विरोध में करीब 100 की संख्या में युवा सुबह ही सड़क पर निकल पड़े। केंद्र सरकार और नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। फिलहाल कचहरी चौक पर छात्रों का जमावड़ा लग रहा है। खगड़‍िया स्‍टेशन के मानसी स्‍टेशन पर हंगामा हो रहा है। पटना जिले के अंतर्गत बिहटा स्‍टेशन पर युवाओं ने अप और डाउन रेल ट्रैक को जाम कर दिया है। बेगूसराय में भी हंगामा हो रहा है। कई जगहों पर प्रशासन पर भी युवाओं ने हमला किया है। प्रशासन की गाड़‍ियों को नुकसान पहुंचाया है।

    नवादा और हाजीपुर से लेकर अरवल और औरंगाबाद में बवाल

    नवादा के नारदीगंज में भी युवाओं ने हंगामा किया है। वहीं हाजीपुर स्‍टेशन पर उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की है। अरवल में सड़क जाम कर युवा विरोध जाहिर कर रहे हैं। पटना जिले के अंतर्गत बिहटा में सीमांचल एक्‍सप्रेस पर पथराव किया गया। इस ट्रेन का यहां स्‍टापेज नहीं है। दानापुर और फतुुुहा सहित अन्‍य इलाकों में भी युवा नए नियम का विरोध कर रहे हैं। युवाओं का कहना है कि सेना में भर्ती के लिए पुरानी व्‍यवस्‍था कायम रहनी चाहिए। औरंगाबाद में नई दिल्‍ली -हावड़ा ग्रैंड कार्ड रेल लाइन को जाम कर दिया गया है।

    कहलगांव में बरौनी-हावड़ा ट्रेन को रोका 

    भागलपुर में कहलगांव स्टेशन पर युवकों ने जयनगर बरौनी हावड़ा ट्रेन को रोक कर हंगामा किया। बेगूसराय में सुबह जमालपुर-तिलरथ डेमू को छोड़कर कोई ट्रेन नहीं आई है। राज्यरानी, इंटरसिटी ट्रेन रद कर दी गई है। 

    लखीसराय में भाजपा कार्यालय को फूंका 

    प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यालयों को भी निशाना बना रहे हैं। शुक्रवार को लखीसराय शहर के बाइपास रोड में भाजपा के जिला कार्यालय में भी आग लगा दी गई है। भाजपा कार्यालय धू धू करके जल रहा है। इसी शहर के स्‍टेशन पर विक्रमशिला ट्रेन का ब्रेक वैन और इंजन सहित 11 बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया। हालांकि इंजन में लगी आग को बुझा लिया गया है। आपको बता दें कि गुरुवार को नवादा जिले में भाजपा कार्यालय को आग लगाई गई थी। 

    Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रहीं कई अफवाह, जानिए- क्‍या है सच्‍चाई