Move to Jagran APP

Bihar Agnipath Scheme Protest: जनसेवा और विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाई आग, तोड़फोड़ के साथ लूट कर गए प्रदर्शनकारी

Bihar Agnipath Scheme Protest Latest Update अग्‍न‍िपथ का लगातार बिहार में विरोध हो रहा है। तीसरे दिन भी सुबह से ही विरोध जारी है। युवाओं और अभ्‍यर्थियों ने रेल पर निशाना बनाया है। विक्रमशिला एक्‍सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी गई है। कई कोच को तोड़ दिया गया है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Fri, 17 Jun 2022 08:07 AM (IST)Updated: Fri, 17 Jun 2022 03:18 PM (IST)
Bihar Agnipath Scheme Protest: जनसेवा और विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाई आग, तोड़फोड़ के साथ लूट कर गए प्रदर्शनकारी
Bihar Agnipath Scheme Protest: विक्रमशिला एक्‍सप्रेस ट्रेन के कोच को क्षतिग्रस्‍त किया गया है।

भागलपुर, जागरण टीम। Bihar Agnipath Scheme Protest Latest Update: भारत की तीनों सेनाओं में निचले स्‍तर के पदों पर भर्ती के लिए सरकार की नई स्‍कीम अग्‍न‍िपथ के विरोध में बिहार में बवाल शुरू हो गया है। आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अग्‍न‍िपथ योजना का विराेध किया। सुबह से ही बिहार राज्‍य के पूर्व बिहार, सीमांचल और कोसी इलाके से लगातार विरोध प्रदर्शन की सूचना मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे को निशाना बनाया है। जगह-जगह ट्रेनें रोक दी गई है। ट्रेनों पर पथराव किया गया। आगजनी की सूचना है। प्रदर्शनकारी लगातार रेलवे ट्रैक पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने विक्रमश‍िला एक्‍सप्रेस ट्रेन को प्रदर्शनकारियों ने पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त क‍िया है। ट्रेन में आग लगा दी गई है। 

loksabha election banner

लखीसराय रेलवे स्‍टेशन पर लगातार आंदोलन जारी है। कई ट्रेनों पर बाधित किया है। विक्रमश‍िला एक्‍सप्रेस को रोकने की कोश‍िश की गई। जानकारी के अनुसार, लखीसराय में दर्जनों प्रदर्शनकारी सुबह से ही सड़क पट निकल पड़े। केंद्र सरकार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। लखीसराय रेलवे स्टेशन में यातायात पुलिस चेकपोस्ट पर तोड़फोड़ की। स्टेशन पर खूब हंगामा हुआ। विक्रमशिला एक्‍सप्रेस ट्रेन को रोक गया। ट्रेन के कई एसी कोच में तोड़ दिया गया है। रेलगाड़ी के आगे आग लगा दिया गया है, ताकि ट्रेन परिचालन नहीं हो सके। मालगाड़ी को जबरन रोक गया। टायर जलाकर मार्ग अवरूद्ध कर विरोध जारी है। ट्रेन चालकों के साथ भी बदसलूकी की गई है।

लखसीराय में शुक्रवार की सुबह ही कोचिंग सेंटर पढऩे आए कुछ छात्रों ने शहर में विरोध प्रदर्शन करना शुरू दिया। नरेन्द्र मोदी एवं राजनाथ सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाते सभी लखीसराय स्टेशन पर पहुंच गए। इस बीच भीड़ में सैकड़ों की संख्या में उपद्रवी घुस आए और डाउन लाइन पर आकर रुकी आनंदविहार-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन की एसी बोगी में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। यात्री भय से ट्रेन से उतरने लगे। कुछ बोगियों ने उपद्रवियों ने जबरन यात्रियों को बाहर निकाल दिया फिर उसमें आग लगा दी। स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। यात्री चीख-पुकार करने लगे। सभी प्लेटफार्म से बाहर निकल गए। उपद्रवियों ने एक-एक करके सभी बोगियों में आग लगा दी। इंजन, ब्रेक यान, पेंट्री कार सहित सभी 20 बोगी जलकर राख हो गए। उपद्रवियों ने स्टेशन पर भी तोड़-फोड़ की। टाल प्लाजा, दुकानों में तोड़-फोड़ करके लूटपाट की। पार्सल वैन को भी लूट लिया। फिर उसमें आग लगा दिया।

उधर लखीसराय के आउटर सिग्नल पर पर खड़ी डाउन मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में जाकर भी उपद्रवियों ने आग लगा दी। इस ट्रेन का सात बोगी जलकर राख हो गया। उपद्रवियों ने दोनों ट्रेनों में जमकर लूटपाट भी की। यात्री जान बचाकर भाग निकले। इस दौरान एक यात्री जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में बेहोश हो गया था। पुलिस उसे सदर अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई। 

आग लगने के साथ ही यात्री दहशत में आ गए। किसी तरह जान बचाकर उतरकर भागे। ट्रेन खाली हो गई है। यात्री इधर-उधर शरण लिए हुए हैं। काफी संख्‍या में रेलवे पुलिस वहां पहुंची। रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी गई है। अभी ट्रेन लखीसराय रेलवे स्‍टेशन पर खड़ी है। जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है। प्रशासनिक अधिकारी भी वहां पहुंच रहे हैं। लखीसराय रेलवे स्टेशन पर विक्रमशिला ट्रेन खाली हो गई है। यात्री उतरकर सड़क पर खड़े हैं। विभिन्न साधनों की तलाश में है। सभी यात्री डरे और सहमे हैं। कुछ यात्रियों का सामान ट्रेन में ही छूट गया है। ट्रेन आनंदविहार से भागलपुर आ रही थी। भागलपुर पहुंचने में ट्रेन को अभी 111 किलोमीटर की सफर तय करनी थी। लगभग तीन घंटे का समय लगना था। 

लखीसराय डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी पंकज कुमार पहुंचे। पूरा स्टेशन धुआं धुआं हो गया है। आंदोलनकारियों की आड़ में विक्रमशिला ट्रेन एवं स्टेशन के स्टॉल पर लूटपाट भी की गई है। वहीं, उपद्रवियों ने बाइपास रोड स्थित भाजपा के प्रधान कार्यालय में जाकर जमकर तोड़-फोड़ व आगजनी की। इस दौरान वहां से दो एसी एवं तीन कूलर लेकर उपद्रवी भाग निकले। कार्यालय के अंदर तमाम कुर्सियां, फर्नीचर, कीवाड़-खिड़की, पानी टंकी, शौचालय आदि तोड़ डाले। उपद्रवियों ने लखीसराय शहर के विभिन्न सड़क मार्ग को भी घंटों जाम रखा। उपद्रव के दौरान रेल पुलिस कहीं नजर नहीं आई। लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी पंकज कुमार, एएसपी सैयद इमरान मसूद लखीसराय स्टेशन पहुंचे। इसके बाद जिले की सभी थाने की पुलिस को मंगवाकर उपद्रवियों को खदेड़ा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.