Agnipath Scheme Protest: समस्तीपुर में लोहित एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति के बाद अमरनाथ एक्सप्रेस में भी लगाई आग
Agnipath Scheme Protest समस्तीपुर के बछवाड़ा-हाजीपुर रेलखंड स्थित मोहिउद्दीननगर रेलवे स्टेशन पर उग्र छात्रों ने लोहित एक्सप्रेस की सात बोगियों में आग लगा दी है। अब यहां प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश कर रहे पुलिस अधिकारियों से मारपीट।

समस्तीपुर, जासं। अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को लोहित एक्सप्रेस की सात बोगियों को मोहिउद्दीन नगर में फूंक दिया गया। समस्तीपुर में दिल्ली से आनेवाली बिहार सम्पर्क क्रांति की पांच बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया। इसके बाद प्रदर्शनकारी छात्रों ने समस्तीपुर स्टेशन पर खड़ी अमरनाथ एक्सप्रेस के इंजन व एसी बोगी में आग लगा दी। शुक्रवार की सुबह प्रदर्शनकारी छात्रों ने बछवाड़ा-हाजीपुर रेलखंड के मोहिउद्दीननगर रेलवे स्टेशन पर लोहित एक्सप्रेस की आठ बोगियों को आग के हवाले कर दिया है। कहा जा रहा है कि उग्र छात्रों को शांत कराने की कोशिश कर रहे शाहपुर पटोरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ मरपीट भी की गई है। इस दौरान उनका सिर फट गया। कई सरकारी गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दी गई हैं। प्रदर्शनकारियों के आक्रोश का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि आग लगाए जाने की सूचना पर जब अग्निशामक गाड़ियां यहां पहुंचीं तो उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। लोहित एक्सप्रेस के सभ यात्री सुरक्षित बताए गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने आग लगाने से पहले सबको नीचे उतार दिया है। हालांकि वे सभी दहशत में हैं।
सेना बहाली योजना विरोध में उपद्रवियों ने लोहित एक्सप्रेस की सात बोगियां फूंक दीं। हजारों की संख्या में आए उपद्रवियों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके पथराव में डीएसपी ओमप्रकाश अरुण समेत कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जख्मी हो गए। उपद्रवियों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन को अपने कब्जे में ले लिया। स्टेशन कंट्रोल सिस्टम को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटनास्थल से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भाग निकले। करीब चार घंटे तक प्रदर्शनकारी छात्रों का वहां कब्जा रहा। सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने रेलवे को अपना निशाना बनाया। मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पर सवा पांच बजे जैसे ही 15652 जम्मूतवी- गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस पहुंची, प्रदर्शनकारी छात्रों ने बोगी से यात्रियों को निकाल कर उसको आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जब पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे तो उन पर पथराव शुरू कर दिया गया। डीएसपी, एसडीओ, बीडीओ व पुलिस की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इतना ही नहीं आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी के साथ हाथापाई करने लगे। इस घटना में डीएसपी ओमप्रकाश अरुण सहित कई पदाधिकारियों को चोट भी आई है। डीएसपी के सिर में चोट लगी है। आंदोलनकारियों ने स्टेशन को अपने कब्जे में ले लिया तथा स्टेशन के अंदर कंट्रोल सिस्टम को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे रेलवे का संपर्क भी मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन से टूट गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 15652 लोहित एक्सप्रेस शाहपुरपटोरी से चार बजकर 56 मिनट में प्रस्थान की और जैसे ही वह 5:15 बजे मोहिउद्दीन नगर स्टेशन पर पहुंची तो वहां पहले से मौजूद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने काफी संख्या में छात्रों को बुला लिया। इसके बाद आग लगा दी। यात्रियों को तो कोई नुकसान नहीं पहुंचा है किंतु ट्रेन और रेलवे की संपत्ति को व्यापक क्षति पहुंची है। कुछ अधिकारियों की गाड़ियों को छात्रों ने पलट कर गड्ढे में फेंक दिया। रेलवे स्टेशन परिसर में भी रेलवे की संपत्ति को व्यापक रूप से नुकसान पहुंचाया गया है। लगभग 4 घंटों से आंदोलनकारियों का आंदोलन जारी है। आंदोलनकारियों के समक्ष प्रशासन के लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं। समाचार दिए जाने तक आंदोलन जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।