Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Assembly Elections 2025: कांग्रेस कल खोलेगी टिकट की 'खिड़की', उम्मीदवारों के लिए 3 चीजों पर रहेगा फोकस

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 01:23 PM (IST)

    कांग्रेस नेतृत्व विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शनिवार 23 अगस्त से शुरू करेगा। स्क्रीनिंग कमेटी कमेटी के सदस्य प्रणीति शिंदे और देवेंद्र यादव कल से इस कार्य को प्रारंभ करेंगे। 23 अगस्त को स्क्रीनिंग कमेटी के ये नेता सासराम में होंगे जहां भोजपुर कैमूर रोहतास बक्सर और औरंगाबाद के उम्मीदवारों का चयन होगा।

    Hero Image
    उम्र, जाति और क्षेत्रीय पहचान कांग्रेस उम्मीदवारों के टिकट की खोलेंगे राह

    सुनील राज, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अपनी रणनीति में व्यापक बदला कर रही है। पुरानी परिपाटी से हटकर टिकट बंटवारे में सिर्फ पुराने नेताओं की सिफारिश या दिल्ली की राजनीति नहीं चलेगी। बल्कि अपने उम्मीदवारों को टिकट देने में कांग्रेस तीन मानकों का पालन भी करेगा। जाति, उम्र और क्षेत्र में नेता के काम।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व का मानना है कि यदि इन तीनों पहलुओं में संतुलन बन गया तो पार्टी एक नए सिरे से बिहार की राजनीति में जगह बना सकेगी।

    कांग्रेस के अंदरखाने से संकेत मिले हैं कि टिकट बांटने में पुराने और बुजुर्ग चेहरों की बजाय युवा नेताओं पर ज्यादा भरोसा किया जाएगा। युवा बनाम पुराना सिस्टम वाली सोच को बिहार में लागू किया जाएगा। नीति के तहत 40 साल से कम उम्र के नेताओं को टिकट में प्राथमिकता दी जाएगी।

    इससे न सिर्फ संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी बल्कि युवा मतदाताओं के बीच कांग्रेस अपनी पकड़ भी मजबूत करना चाहती है।

    हालांकि, वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को पूरी तरह नजरअंदाज नहीं किया जाएगा, बल्कि उन्हें सीमित संख्या में अवसर दिया जाएगा ताकि संतुलन बना रहे।

    बिहार की राजनीति की पृष्ठभूमि में कांग्रेस कीे जातीय समीकरण साधने की भी रणनीति है। पार्टी का मत है कि बिहार में कोई भी दल बिना जातीय संतुलन साधे मैदान में टिक नहीं सकता।

    लिहाजा इस बार टिकट बंटवरो में अति पिछड़े, दलित, महादलित और अल्पसंख्यक समाज के नेताओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट मिलने की बात सामने आ रही है।

    इसके साथ ही सवर्ण जाति से आने वाले उम्मीदवारों का भी प्रतिनिधित्व भी सुनिश्चित किया जाएगा। अपने इस कदम के जरिये पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि कांग्रेस सिर्फ एक वर्ग नहीं बल्कि को सबको समान अवसर देने वाली पार्टी है।

    साथ ही पार्टी उम्मीदवार चयन में क्षेत्रीय पहचान को भी तवज्जो दे रही है। आनलाइन आवेदन लेने के पहले यह व्यवस्था बना दी थी कि क्षेत्र में अपने कार्यो का विस्तृत लेखा-जोखा देने वाले और पार्टी की नीतियों और सिद्धांत के अनुरूप कार्य करने वाले नेताओं को प्राथमिकता मिलेगी।

    ऐसे नेताओं पर पार्टी का फोकस है कि जनकी जमीनी और संगठन पर मजबूत पकड़ हो। इसके साथ ही कांग्रेस की रणनीति का एक पहलू यह भी है कि वह नई छवि निर्माण करना चाहती है। ताकि वह सिर्फ पुराने ढर्रे वाली पार्टी न दिखकर आधुनिक, समावेशी और नई सोच वाली पार्टी दिखे।

    शनिवार से प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया होगी शुरू

    कांग्रेस नेतृत्व विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शनिवार 23 अगस्त से शुरू करेगा। स्क्रीनिंग कमेटी कमेटी के सदस्य प्रणीति शिंदे और देवेंद्र यादव कल से इस कार्य को प्रारंभ करेंगे।

    23 अगस्त को स्क्रीनिंग कमेटी के ये नेता सासराम में होंगे जहां भोजपुर, कैमूर, रोहतास, बक्सर, और औरंगाबाद के उम्मीदवारों का चयन होगा।

    24 अगस्त को गया में जमुई, और शेखपुरा, गयाजी, नवादा, नालंदा और 24 की ही शाम को पटना -1, पटना - 2, पटना नगर और जहानाबाद जिले के संभावित उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया चलेगी।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: भोजपुर की सियासत में नई पीढ़ी को विकल्प बनने की चाहत, इस बार कई टिकट की दौड़ में

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: दरभंगा की सियासत में पारिवारिक दावेदारी तेज, कई नेता पुत्रों-पौत्रों के लिए मांग रहे टिकट