Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: एक्शन में DGP! बार-बार थाना आने वाले दलालों पर होगी कार्रवाई, थानाध्यक्ष पर भी गिरेगी गाज

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 07:36 PM (IST)

    बिहार के पुलिस थानों में बार-बार पहुंचकर दलाली करने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करने को लेकर आदेश आ गया है। यह आदेश डीजीपी विनय कुमार ने दिया है। उन्होंने कहा कि थाना आने वाले हर व्यक्ति का नाम-पता और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से रजिस्टर में दर्ज किया जाए। लापरवाही बरतने या दलालों पर शिकंजा कसने में असफल रहने वाले थानाध्यक्षों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    एक्शन में DGP विनय कुमार। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। डीजीपी विनय कुमार ने पुलिस थानों में बार-बार पहुंचकर दलाली करने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

    इसके लिए थाना आने वाले हर व्यक्ति का नाम-पता और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से रजिस्टर में दर्ज करने को कहा गया है।

    लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्षों पर भी होगी कार्रवाई

    इसमें लापरवाही बरतने या दलालों पर शिकंजा कसने में असफल रहने वाले थानाध्यक्षों पर भी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इससे संबंधित विस्तृत आदेश जारी कर दिया गया है।

    आदेश में कहा गया है कि किसी-किसी थाने में एक ही व्यक्ति के बार-बार आने-जाने की सूचना प्राप्त हुई है। ऐसे व्यक्ति कथित रूप से थानों के दलाल बताए जाते हैं।

    पुलिस की छवि होती है धूमिल

    डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि इनके आने-जाने से आमलोगों में पुलिस की छवि धूमिल होती है और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसके निदान के लिए सभी थानों में बने आगंतुक कक्ष में आगंतुक पंजी अपडेट रखने को कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें थाना आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम-पता, मोबाइल नंबर के साथ आने का उद्देश्य भी दर्ज करने को कहा गया है। सर्किल इंस्पेक्टर, डीएसपी, एसपी आदि को थाना निरीक्षण के दौरान इस आगंतुक रजिस्टर की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

    सीसीटीवी कैमरे से होगा मिलान 

    डीजीपी ने निर्देश दिया है वरीय पुलिस पदाधिकारी इस आगंतुक पंजी में दर्ज प्रविष्टियों का मिलना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों से करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी तरह इस नियम का उल्लंघन न हो।

    प्रत्येक थाने में सहायक अवर निरीक्षक या दारोगा स्तर के पदाधिकारी को आगंतुक रजिस्टर की व्यवस्था का नोडल पदाधिकारी नामित करने को कहा गया है। यह नोडल पदाधिकारी हर सप्ताह थानाध्यक्ष को रिपोर्ट देंगे।

    रजिस्टर में बार-बार प्रविष्टि वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर इंस्पेक्टर, डीएसपी, एसपी आदि को विस्तृत जांच कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

    इसके साथ ही अगर थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध या लापरवाह पाई जाती है, तो उसके विरुद्ध भी अनुशासनिक और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

    डीआईजी ने पुलिस केंद्र का लिया जायजा 

    वहीं, दूसरी ओर शनिवार को मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार ने शेखपुरा आकर पुलिस केंद्र का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होने वाजिदपुर स्थित पुराने पुलिस केंद्र की समस्या को देखने-सुनने के साथ मटोखर में निर्माणाधीन नए पुलिस केंद्र के कामकाज को भी देखा।

    पुलिस लाइन वाजिदपुर के पुलिस बैरक को देखा तथा शस्त्रागार का भी निरीक्षण किया। हथियारों की मरम्मती यूनिट का भी जायजा लिया।

    वाजिदपुर स्थित पुलिस केंद्र में डीआईजी ने जिला के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की, जिसमें ईद और रामनवमी को लेकर सुरक्षा को कड़ा करने का निर्देश दिया।

    बैठक में एसपी बलिराम कुमार चौधरी,अपर एसपी डॉ. राकेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय ज्योति कश्यप के साथ सभी थाना के थानाध्यक्ष भी शामिल हुए।

    पुलिस केंद्र के बाद डीआईजी ने शेखपुरा पुलिस कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा लंबित मामलों की जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया।

    ईद और रामनवमी को लेकर पुलिस को पूरे जिले में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया यह नियमित निरीक्षण था। इस तरह का निरीक्षण वर्ष में एक बार होता है।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar Police SI Bharti 2025: बिहार एसआई भर्ती फॉर्म भरने का आज है आखिरी मौका, तुंरत करें फिल, ऐसे होगा चयन

    Bihar News: काराकाट थानेदार पर एक्शन, एक गलती को लेकर किए गए लाइन हाजिर; नए अफसर को मिली कमान