Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: काराकाट थानेदार पर एक्शन, एक गलती को लेकर किए गए लाइन हाजिर; नए अफसर को मिली कमान

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 05:12 PM (IST)

    बिक्रमगंज रोहतास में बालू के अवैध खनन और ढुलाई को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। काराकाट थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह बालू माफिया से कथित तौर पर लेन-देन करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद एसपी रौशन कुमार ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    लाइन हाजिर किए गए काराकाट थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी

    संवाद सहयोगी, बिक्रमगंज (रोहतास)। काराकाट थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी का बालू ढुलाई को लेकर एक लेन देन संबंधी बातचीत का वीडियो प्रसारित होने के बाद एसपी रौशन कुमार ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है।

    उनकी जगह पर भागीरथी कुमार को नया थानाध्यक्ष बनाया है। शुक्रवार को ही वीडियो प्रसारित होने के बाद एसपी ने इस कार्रवाई की जानकारी दी।

    हालांकि दैनिक जागरण इस प्रसारित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शनिवार को नए थानाध्यक्ष ने पदभार भी ग्रहण कर लिया।

    यह है मामला

    काराकाट थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी का बालू माफिया से कितने में डील हुई है। इस मामले में कुछ लोगों से बात करते हुए एक वीडियो प्रसारित हो रहा है।

    इसके बाद एसपी रौशन कुमार द्वारा थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर उक्त वीडियो की जांच की बात कही है। प्रसारित वीडियो में थानाध्यक्ष बालू वाले ट्रैक्टर को अपने थाना क्षेत्र में चलने देने को लेकर पैसे की लेनदेन की बात कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया है। वहां नए थानाध्यक्ष भागीरथी कुमार की तैनाती कर दी गई है। वीडियो के सत्यता की जांच कराई जा रही है।

    रोहतास में नहीं थम रहा बालू का अवैध खनन

    जिले में बालू का अवैध खनन व ढुलाई का खेल नहीं थम रहा है। चर्चा यह भी है कि इसकी जांच यदि गंभीरता से की जाए तो कई अधिकारी व बड़े नाम इसकी चपेट में आ सकते हैं।

    इस कार्य में सफेदपोश, माफिया, नौकरशाह, पुलिस, प्रशासन के अधिकारी के अलावा सभी लोग बहती गंगा में डुबकी मारना चाहते हैं।

    बालू के इस खेल में अब तक कई अधिकारी नप भी चुके हैं, इसके बावजूद कुछ सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।

    काराकाट में नए थानाध्यक्ष ने पदभार लिया

    वहीं, काराकाट में शनिवार को नवपदस्थापित थानाध्यक्ष पुअनि भागीरथी कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान थानाध्यक्ष पुनि फूलदेव चौधरी का बालू मामले में अवैध उगाही के मामले में लाइन हाजिर होने की कार्रवाई के बाद 2018 बैच के भागीरथी सिंह की पदस्थापना हुई है।

    नवपदस्थापित थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना ही हमारी प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर थाने के कई पुलिस अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

    नौहट्टा में नए थानाध्यक्ष ने किया योगदान

    • नौहट्टा (रोहतास) स्थानीय थाना में शुक्रवार को नए थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने योगदान किया। उन्होंने कहा कि इस थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति मैदानी इलाके से भिन्न है।
    • एक ओर पहाड़ी और घने जंगल तो दूसरी ओर सोन नदी है। यहां लोगों की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को बनाए रखना मेरी प्राथमिकता होगी।
    • अवैध कार्य में संलिप्त, अपराध नियंत्रण, शराब अवैध बालू आदि पर अंकुश जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा को लेकर बाइक सवार दोनों लोगों को हेलमेट लगाना है।
    • इस अभियान के तहत बिना हेलमेट के बाइक पर सवारी करने वालों पर जुर्माना किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार के भ्रष्ट अफसरों के यहां ED की रेड पूरी, बक्सा खोलते ही मिले 11 करोड़ कैश

    टेंडर घोटाले में एक साथ बिहार के 8 अधिकारियों के यहां ED का छापा, करोड़ों कैश व दस्तावेज मिले