'मेरे आवास के बाहर चली गोली, खबरदार! कोई इसे जंगलराज कहेगा तो?' तेजस्वी ने बिहार सरकार पर लगाए आरोप
सुबह साढ़े आठ बजे ड्यूटी पर जा रहे युवक को पटना के पोलो रोड पर गोली मार दी गई। वारदात लूट के दौरान हुई। अपराधी फायरिंग करते भाग निकले। गनीमत रही कि युवक बाल-बाल बच गया। बदमाशों ने राहुल नाम के युवक को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई थी।

जागरण संवाददाता, पटना। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पोलो रोड में गुरुवार की सुबह युवक से लूटपाट करने के बाद अपराधी फायरिंग करते भाग निकले। गनीमत रही कि युवक बाल-बाल बच गया।
बताया जाता है कि राहुल नाम के युवक को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई थी। सिटी एसपी दीक्षा राहुल से पूछताछ कर रही हैं। जिस स्थान पर गोली चली वहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई मंत्रियों के आवास हैं।
इस संबंध में तेजस्वी ने बिहार सरकार पर हमला किया।उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर लिखा, खबरदार! कोई इसे जंगलराज कहेगा तो?
कौशल नगर का रहने वाला है राहुल
बताया जाता है कि कौशल नगर निवासी राहुल कुमार निजी वाहन चालक है। सुबह साढ़े आठ बजे वह पैदल ड्यूटी पर जा रहा था। राहुल की मां आशा देवी के मुताबिक, घर से कुछ दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने बेटे को घेर लिया। हाथापाई करते हुए उससे पर्स और मोबाइल लूट लिए। पर्स में चार सौ रुपये थे। इसके बाद अपराधी आगे बढ़े और राहुल को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाईं। फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक लोग जुटे, तब तक आरोपित फरार हो चुके थे।
स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति फूटा गुस्सा
वारदात को लेकर स्थानीय लोगाें में आक्रोश है। उनका कहना है कि अतिमहत्वपूर्ण एवं विशिष्ट लोगों के आवास हैं। बावजूद इसके क्षेत्र में पुलिस की गश्ती नदारद है। सुबह साढ़े 10 बजे से पटेल गोलंबर पर वाहन जांच के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात हो जाते हैं, लेकिन इलाके में थाने की गश्ती गाड़ी भ्रमण नहीं करती। फायरिंग की जानकारी पर सबसे पहले सचिवालय थाने की पुलिस पहुंची थी। घटनास्थल पर आने के बाद मालूम हुआ कि यह हवाईअड्डा थाना क्षेत्र का मामला है। इसके बाद पुलिस ने ही हवाईअड्डा थाने को सूचित किया।
मेरे आवास के बाहर गोली चली/चलवाई गई
इस मामले में तेजस्वी यादव ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया। कहा कि आज मेरे आवास के बाहर गोली चलाई/चलवाई गई है।
एनडीए के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में गोली चला रहे हैं।
खूंखार बदमाश खुलेआम फायरिंग करते
तेजस्वी ने कहा कि राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास, न्यायाधीश आवास और एयरपोर्ट है वहां खूंखार बदमाश खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे है।
तेजस्वी ने लिखा कि खबरदार! कोई इसे जंगलराज कहेगा तो? वैसे भी कल प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं इसलिए गोदी मीडिया को सकारात्मक छवि बनाए रखनी है।
यह भी पढ़ें
CM नीतीश के बेटे पर क्या बोले तेजस्वी यादव? 'दामाद आयोग' के बाद नए बयान से सियासत तेज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।