Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इनके पिताजी के पिताजी को सोशल मीडिया हमने सिखाया', PK का दिलीप जायसवाल पर पटलवार; बोले- आरोप साबित हुआ तो...

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 08:56 AM (IST)

    जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि जायसवाल के आकाओं को उन्होंने सोशल मीडिया सिखाया है। किशोर ने सीमांचल के अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज पर कब्जे के आरोप की जांच की मांग की और कहा कि आरोप साबित होने पर राजनीति छोड़ देंगे अन्यथा जायसवाल को माफी मांगनी होगी।

    Hero Image
    दिलीप जायसवाल पर प्रशांत किशोर का पलटवार। (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के आरोप को जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने निराधार बताया है। बीजेपी ने उन पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर प्रचार करने का आरोप लगाया गया था।

    उनके आरोपों का पलटवार करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने उनके (दिलीप के) आकाओं को इंटरनेट मीडिया सिखाया है, वे हमारी जांच करवा लें। अगर आरोप सिद्ध हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा, लेकिन सीमांचल में अल्पसंख्यकों के जिस मेडिकल कॉलेज पर दिलीप ने कब्जा किया है, उसकी भी जांच होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि दिलीप जायसवाल को अपने पूरे जीवन में सोशल मीडिया का कोई आइडिया नहीं है। इनके पिताजी के पिताजी को सोशल मीडिया हमने सिखाया है।

    उन्होंने कहा कि जिस अकाउंट की वो बात कर रहे, उसे भाजपा के दो लोग 2016 से चला रहे हैं और उस ग्रुप में कोई भी पोस्ट कर सकता है। उस पर आरजेडी भी पोस्ट कर रहा, बीजेपी भी पोस्ट कर रहा, जनसुराज भी पोस्ट कर रहा है।

    दिलीप जायसवाल ने इस मामले को लेकर साइबर थाने में प्रशांत किशोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस पर जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने कहा कि दिलीप जायसवाल जो किए हैं, उनको कहिए कि उनकी तो सरकार है।

    तुम जाओ और डीजीपी के साथ मामले की जांच कराओ। उसमें अगर एक भी चीज गलत निकाल आए तो प्रशांत किशोर राजनीति से संन्यास ले लगा, लेकिन अगर नहीं निकाला तो दिलीप जायसवाल को हाथ जोड़कर पूरे बिहार के युवाओं से माफी मांगनी पड़ेगी। इस आदमी को कोई समझ नहीं है।

    प्रशांत किशोर यहीं नहीं रूके उन्होंने दिलीप जायसवाल पर जमकर वार किया। उन्होंने कहा कि इस आदमी को केवल यह समझ है कि कॉलेज कैसे कब्जा किया जाता है। इस दौरान उन्होंने लोगों को उनकी हिस्ट्री बताई।

    उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल ने सीमांचल में माइनॉरिटी के मेडिकल कॉलेज का गलत तरीके से कब्जा किया है। इसकी भी जांच होनी चाहिए। बेचारे जो सरदार जी इस कॉलेज के मलिक थे, जिन्होंने उस कॉलेज की स्थापना की, उनकी हत्या कैसे हुई, इसकी जांच होनी चाहिए।

    उन्होंने कहा कि दिल्ली और पटना में भाजपा की सरकार है अगर फेसबुक पेज गलत चल रहा है तो उसको पकड़ो।