CM नीतीश के बेटे पर क्या बोले तेजस्वी यादव? 'दामाद आयोग' के बाद नए बयान से सियासत तेज
तेजस्वी यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में एनडीए का मतलब राष्ट्रीय दामाद आयोग है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे महंगाई बेरोजगारी और गरीबी जैसे मुद्दों पर बात नहीं करते बल्कि हिंदू-मुसलमान के बीच नफरत फैलाते हैं। उन्होंने इस दौरान सीएम नीतीश के बेटे निशांत को लेकर भी बयान दिया।

डिजिटल डेस्क, पटना। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से भाजपा सरकार पर हमला बोला है। पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए का मतलब 'राष्ट्रीय दामाद आयोग' है। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर भी बयान दिया।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 'आयोग' में सबके दामाद को सेट कर दिया है। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे महंगाई को रोकने तो आ नहीं रहे, वो नौकरी देने तो आ नहीं रहे, गरीबी मिटाने तो नहीं आ रहे। वे हिंदू-मुसलमान पर नफरत की राजनीति करते हैं।
निशांत को लेकर कही ये बात
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर भी बयान दिया। मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि संजय झा अपने बच्चों को फिक्स कर दिए, अशोक चौधरी अपने बच्चों लोगों को फिक्स कर दिया, दीपक जी अपनी बीवी को फिक्स कर दिए।
उन्होंने कहा कि नीतीश के बेटे निशांत कुमार पार्टी में आना चाहते हैं लेकिन उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है, भुजा पार्टी वाले नहीं चाहते हैं कि वो राजनीति में आएं। मुख्यमंत्री जी अचेत अवस्था में हैं।
बीजेपी में 50 प्रतिशत मंत्री परिवारवादी
उन्होंने आगे कहा कि वे हमें परिवारवाद की गाली देते रहते हैं, लेकिन उनका गठबंधन परिवारवादी नेताओं से भरा पड़ा है, यही बात उनकी पार्टी (बीजेपी) में भी सच है। बिहार में 50% से ज्यादा मंत्री परिवारवादी हैं।
बिहार में रोज 200 राउंड गोलियां चलती है। वे कभी इस पर बात नहीं करते। बिहार में रोड शो करने आए थे, लेकिन एक जवान शहीद हुआ, उसको संवेदना व्यक्त करने नहीं आए।
तेजस्वी ने कहा कि जब भी देश की सुरक्षा की बात आती है तो बिहार के लोग सबसे आगे खड़े रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।