Nawada News: पुलिस को देखते ही पहाड़ पर चढ़ गए बालू तस्कर, किया पथराव; 12 ट्रैक्टर जब्त
बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बालू तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर बालू तस्करों ने पथराव कर दिया जिससे कई पुलिसकर्मी आंशिक रूप से चोटिल हो गए हैं। हालांकि इस दौरान थाना क्षेत्र के केशौरिया-मधुवन सांगोवर गांव के समीप पंचाने नदी से बारह ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। यह कार्रवाई बुधवार रात में की गई है।

संवाद सूत्र, नारदीगंज(नवादा)। थाना क्षेत्र के केशौरिया-मधुवन सांगोवर गांव के समीप पंचाने नदी में पुलिस एवं खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बारह ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है।
जिसमें नौ ट्रैक्टर बालू से लदे एवं तीन बिना डल्ला का ट्रैक्टर जब्त हुआ है। इस दौरान बालू तस्करों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसमें कई पुलिसकर्मियों के आंशिक रूप से चोटिल होने की बात कही जा रही है।
यह कार्रवाई बुधवार की रात में की गई है। खनन विभाग के पदाधिकारी सौरभ गुप्ता के अलावा थाना अध्यक्ष प्रभा कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी पुलिसवालों के साथ छापेमारी में शामिल रही हैं।
नारदीगंज थाना में जब्त ट्रैक्टर की तस्वीर।
पुलिस का सपोर्ट दस्ता भी शामिल रहा। थाना अध्यक्ष प्रभा कुमारी ने बताया कि खनन पदाधिकारी सौरभ गुप्ता की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। जिसका कांड संख्या 130/2025 है।
इस मामले में उन्होंने दस लोगों को आरोपित किया है। उन्होंने बताया की कार्रवाई गुप्त सूचना के आलोक में की गई है। इस बालू घाट से आए दिन बालू तस्करों के द्वारा बालू उठाव की सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारी एवं खनन विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। पुलिस को देखते ही सभी बालू तस्कर पहाड़ पर चढ़ गए और वहां से ही पथराव किया।
जिसमें कई पुलिसकर्मी आंशिक रूप से चोटिल हो गए। इसी बीच अंधेरे का लाभ उठाकर सभी बालू तस्कर भागने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि बालू तस्करों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।
गाय की चोरी से गौ पालक परेशान, थाने में की शिकायत
वहीं दूसरी ओर रजौली थाना क्षेत्र में गौ पालकों को अपनी-अपनी गायों की सुरक्षा कर पाना चिंता का विषय बना हुआ है। बीते कई माह से गौशाला से मवेशियों की लगातार बढ़ रही चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है।
ताजा मामला रजौली थाना क्षेत्र के पश्चिमी पंचायत स्थित पार बाद मोहल्ला निवासी सुबोध कुमार के गौशाला से बीते 25 मार्च की रात अज्ञात चोरों के द्वारा एक गाय की चोरी कर ली गई। जिसका दो दिनों तक काफी खोजबीन करने के उपरांत शिकायत पीड़ित गौ पालक सुबोध कुमार ने लिखित आवेदन देकर रजौली थाने में की है।
गौ पालक ने बताया है कि बीते 25 मार्च की रात वे अपने गौशाला में गायों को खूंटे से बांध कर सोने चले गए थे। अगले दिन जब वे सोकर सुबह उठे और गौशाला में बंधे गायों को चारा देने गए तो उनकी एक गाय वहां नहीं थी।
गौ पालक थके हारे रजौली थाने में चोरी की घटना के संबंध लिखित सूचना देकर अपनी गाय को ढूंढने की गुहार लगाई है। इससे पहले रजौली बभनटोली निवासी छोटू सिंह व इंटर विद्यालय के पास रहने वाले कुंदन कुमार की गाय की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली थी।
उक्त दोनों लोगों ने भी काफी खाजबीन करने के बाद थाने में लिखित आवेदन देकर गाय चोरी कर लिये जाने की शिकायत की है।
Bhagalpur News: जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, दारोगा जख्मी; दो अरेस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।