Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: थानेदार की कुर्सी पर बैठा युवक, रोकने पर दारोगा और सिपाही को पीटा; फिर...

    पटना के वारिसलीगंज थाना से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां शनिवार सुबह अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दरअसल एक युवक थाने में घुसकर थानेदार की कुर्सी पर बैठने की कोशिश करने लगाष दारोगा ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने दारोगा और सिपाही की पिटाई कर दी। आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    By Ashok Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 02 Feb 2025 08:37 AM (IST)
    Hero Image
    दारोगा और सिपाही को पीटने वाला आरोपित गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

    संस, वारिसलीगंज। वारिसलीगंज थाना में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक थाने में घुसकर एक दारोगा समेत सिपाही से मारपीट करने लगा। युवक ने दारोगा और सिपाही को जख्मी कर दिया। बाद में युवक को हिरासत में लेकर जख्मी पुलिसकर्मी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानेदार की कुर्सी पर बैठा युवक

    इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बाजार के गौरक्षिणी मोहल्ला निवासी मनोज चौधरी का पुत्र पंकज कुमार शनिवार की सुबह अचानक थाना पहुंचकर थानेदार की कुर्सी पर बैठ गया। मना करने पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने लगा।

    रोकने पर दारोगा और सिपाही को पीटा

    इस बीच प्रोविशनर दारोगा जयप्रकाश कुमार ने युवक को अन्य कुर्सी पर बैठने को कहा, जिसपर पंकज भड़क गए। थाना परिसर में पेड़ की टहनी से दोनों पुलिस कर्मियों के ऊपर प्रहार करने लगा। उसने बीच-बचाव करने के लिए पहुंचे सिपाही अनुज कुमार की भी पिटाई कर दी।

    देखते ही देखते दारोगा जयप्रकाश कुमार एवं सिपाही अनुज कुमार जख्मी हो गए, जिनका इलाज स्थानीय सीएचसी में करवाया गया।

    बाद में अन्य पुलिस कर्मी ने मिलकर युवक को पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम पंकज कुमार, पिता मनोज चौधरी बताया।

    आरोपित को भेजा गया जेल

    जानकारी के अनुसार युवक दारोगा भोला सिंह से मिलने गया था, उनके नहीं मिलने पर थानेदार की कुर्सी पर बैठ गया। मना करने पर कुछ मिनट के लिए थाना में अफरा-तफरी मच गई।

    जख्मी पुलिस अधिकारी के आवेदन पर बदमाश युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मेडिकल जांच कर जेल भेज दिया गया।

    पिता ने बताया मानसिक रूप से बीमार

    वहीं, युवक के पिता मनोज चौधरी ने बताया कि पंकज अचानक मानसिक रूप से बीमार हो गया है। बीते दो दिनों से उसके बरताब में कुछ बदलाव दिख रहा था।

    सुबह अचानक तबियत बिगड़ी और थाना में जाकर हंगामा किया होगा। बता दें कि पुलिस के साथ मारपीट करने वाला आरोपित युवक पंकज थाना चौक के पास मिठाई दुकान पर कार्य करता है।

    केवल बीघा गांव के पास अज्ञात महिला का शव बरामद

    वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दोसूत पंचायत की केवल बीघा गांव के पास शनिवार को सड़क किनारे करीब 45 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव सड़क किनारे बरामद किया गया। शव देखने से सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुई प्रतीत हुई। क्योंकि महिला के सिर में गंभीर चोट लगी थी।

    सूचना मिली कि वारिसलीगंज-केवल बीघा सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने पहुंचकर अज्ञात महिला का शव जो संभवत किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई होगी, उसको बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि पोस्टमार्टम उपरांत अज्ञात महिला की पहचान के लिए 72 घंटे तक सदर अस्पताल नवादा में सुरक्षित रखा जाएगा।

    रूपेश कुमार सिन्हा, थाना अध्यक्ष

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: सौतेली मां की हैवानियत, छह साल की बच्ची को जलाकर मार डाला; बोरी में भरकर छिपा दिया शव

    इंटर एग्जाम में पहले दिन 81 परीक्षार्थी एक्सपेल्ड, सबसे ज्यादा शेखपुर में नकल करते पकड़े गए छात्र; देखें LIST