Nawada News: नवादा में 72 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? बड़ी वजह आई सामने; एसपी ने लिया एक्शन
Nawada News नवादा में अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी अभिनव धीमन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी धीमान के नेतृत्व में 23 जनवरी को सभी थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में 72 फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया जिनमें फिरौती के मामले में एक और शराब के मामले में चार आरोपित शामिल हैं। नवादा में आरोपियों को पकड़ने के लिए पहले भी कार्रवाई की गई थी।
जागरण संवाददाता, नवादा। Nawada News: अपराधियों को पकड़ने के लिए नवादा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के नेतृत्व में नवादा पुलिस द्वारा आरोपितों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
23 जनवरी को नवादा पुलिस द्वारा आरोपितों को पकड़ने के लिए सभी थाना क्षेत्रों मे छापेमारी की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के क्रम में फिरौती हेतु अनुसूचित जाति-जनजाति मामले में एक, शराब मामले में चार अन्य मामले में 67 समेत कुल 72 फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
60 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 62 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या दो है। वाहन जांच के क्रम में 26 हजार 500 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई। इसके अलावा बाइक- एक, ट्रैक्टर- दो बरामद किया गया।
नौबतपुर से लूट के ट्रैक्टर के साथ पांच बदमाश गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के टड़वा गांव स्थित एक ईंट भट्टे से ट्रैक्टर लूट मामले में नौबतपुर पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से ट्रैक्टर बरामद करके वारदात का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने लुटेरा गैंग के पांच बदमाशों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार बदमाशों में नागेंद्र कुमार ग्राम सूपहली थाना मसौढी, धर्मेंद्र कुमार ग्राम टड़वा थाना नौबतपुर, जयकिशोर कुमार ग्राम पटरहट थाना धनरुआ, संजय कुमार सिंह ग्राम अगरेल खुर्द थाना बालिगांव जिला वैशाली एवं विपिन कुमार ग्राम धर्मपुरा थाना बोचहा शामिल हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
ईंट भट्टा के कर्मी को बंधक बनाया था
शुक्रवार को थाना परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए फुलवारी शरीफ डीएसपी 2 दीपक कुमार ने बताया कि 15 जनवरी को टड़वा स्थित शिवम ईंट भट्टा के कर्मी को बंधक बनाकर बदमाशों ने एक ट्रैक्टर डाला सहित लूट लिया था।
इसके बाद कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में सबसे पहले नागेंद्र कुमार ग्राम सूपहली थाना मसौढ़ी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई।
उसकी निशानदेही पर एक के बाद एक सभी आरोपित को गिरफ्तार किया गया। वहीं संजय कुमार सिंह ग्राम अगरेल खुर्द थाना बालिगांव जिला वैशाली के घर के आगे से लूटा गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया है और घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन एवं पांच मोबाइल को भी जब्त कर लिया है।
सभी को शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष रजनीश केसरी, एसआइ सागर कुमार, एसआइ सपना कुमारी आदि मुख्य हैं।
ये भी पढ़ें
Patna News: पटना में इस जगह लगातार 3 दिन तक चलेगा बुलडोजर; भारी संख्या में पुलिस रहेगी तैनात
Bihar Police News: इस जिले में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, वजह भी आई सामने; DIG ने लिया फैसला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।