Bihar Board 12th Topper: नवादा की बेटी ने 12वीं की परीक्षा में लहराया परचम, इस विषय में किया टॉप
Bihar Board 12th Result बिहार बोर्ड (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे के बाद इंटरमीडिएट परीक्षा का रिज ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, नवादा। Nawada News: बिहार बोर्ड (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे के बाद इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। सिवान के मृत्युंजय कुमार, शेखपुरा की प्रिया कुमारी एवं पटना के तुषार कुमार क्रमश: विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के टापर बने।
तीनों संकाय मिलाकर कुल 87.21 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे। पिछले कई सालों से सफलता का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। वर्ष 2023 में 83.73 परीक्षार्थी सफल रहे थे।
बिहार बोर्ड लगातार छह वर्षों से मार्च में ही इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करने में सफल रहा है। इस वर्ष बोर्ड ने देश में सबसे पहले रिजल्ट दिया है। परीक्षा बीते एक से 12 फरवरी 2024 तक राज्य के 1,523 केंद्रों पर हुई थी। इसके लिए करीब 13.04 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था।
नवादा की रजौली की बेटी ने लहराया परचम
नवादा के रजौली प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय की सुजाता कुमारी ने बिहार में वाणिज्य संकाय में 5वीं रैक लाकर जिला का नाम रौशन किया। सुजाता कुमारी के परिवार में खुशी की लहर है। परिवार वाले मिठाई बांट रहे हैं। सुजाता भी अपने परिणाम से काफी खुश है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।