Nawada News: खुशखबरी! रजौली में जल्द बनकर तैयार होगा मेडिकल कॉलेज; 100 सीटों पर होगा दाखिला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के चौथे चरण में नवादा में मेडिकल कॉलेज एंड़ हास्पिटल निर्माण की घोषणा की थी। इसके साथ ही निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 401 करोड़ 68 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। जिला मुख्यालय से करीब 28 किमी दूर रजौली में 20.16 एकड़ सरकारी जमीन पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा।

मनमोहन कृष्ण, नवादा। जिलेवासियों की चिर-प्रतीक्षित मांग वर्षों बाद अब पूरी हो रही है। रजौली में 430 बेड का राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निर्माण प्रारंभ होने वाला है। यहां जिलेभर के मरीजों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही 100 छात्र-छात्राएं इस चिकित्सा महाविद्यालय में पढ़ाई भी कर सकेंगे।
प्रदेश सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र में युवाओं को तकनीकी व उच्च शिक्षा के अवसरों को बढ़ाने और रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में यह निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के चौथे चरण में नवादा भ्रमण के दौरान नवादा में मेडिकल कॉलेज एंड़ हास्पिटल निर्माण की घोषणा की थी।
इसके लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 401 करोड़ 68 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। जिला मुख्यालय से करीब 28 किमी दूर रजौली में 20.16 एकड़ सरकारी जमीन पर इसका निर्माण कार्य होना है, जिसे चिह्नित किया जा चुका है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल(जीएमसीएच) बनने से जिले के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण विविध प्रकार की चिकित्सकीय सुविधा का लाभ मिलेगा।
वर्तमान सदर अस्पताल में पढ़ाई करेंगे मेडिकल के छात्र-छात्रांए
नवादा में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल का संचालन दो अलग-अलग भवनों में होगा। यह प्रस्तावित परियोजना का नक्शा एवं प्राक्कलन तैयार किया जा चुका है।
निर्माण कार्य नेशनल मेडिकल काउंसिल 2020 और इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड (आईपीएचएस) गाइडलाइन 2022 के तहत होगा।
चिकित्सा महाविद्यालय का भवन और पढ़ाई का भवन दोनों अलग-अलग होंगे। सबसे बड़ी यह है कि इस मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई वर्तमान सदर अस्पताल में होगी। इसके लिए इस जिला अस्पताल की अवसंरचना को विकसित किया जाएगा। इस परियोजना में सदर अस्पताल के सुदृढ़ीकरण के लिए भी प्रविधान है।
निर्धारित समय-सीमा में निर्माण की बाध्यता
बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड, पटना द्वारा निर्माण कार्य कराया जाएगा। निर्धारित समय-सीमा में गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निर्माण पूरा करना है। यदि इसमें विलंब होता है और प्राक्कलित राशि के पुनरीक्षण की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए संबंधित अभियंता जिम्मेदार होंगे।
इस कड़ी में वर्तमान नवादा सदर अस्पताल की अवसंरचना में भी व्यापक सुधार होना सुनिश्चित हुआ है। इधर, जिला मुख्यालय के नूतन नवादा(बुधौल) में प्रदेश का सबसे बड़ा 200 बेड का सदर अस्पताल निर्माणाधीन है।
नवादा में विकसित हो रही अवसंरचनाओं की पूर्णता के बाद जिले व अन्य प्रदेशों के छात्र-छात्राएं यहां मेडिकल, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, पैरामेडिकल जैसे तकनीकी व चिकित्सकीय क्षेत्र की पढ़ाई कर सकेंगे। साथ ही जिले में उच्च शिक्षा प्राप्ति को भी प्रयास चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।