Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nawada News: महिला वोटरों की भागीदारी बढ़ाने में जुटा जिला प्रशासन, की जा रहीं ये विशेष तैयारियां

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 11:04 AM (IST)

    नवादा जिला प्रशासन आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष योजना बना रहा है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने और मतदान के दिन प्रोत्साहित करने के लिए बूथ स्तर पर वालंटियर तैयार किए जा रहे हैं। महिलाओं के लिए आवागमन की सुविधा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

    Hero Image
    मतदान में महिला वोटरों की सहभागिता बढ़ाने पर जोर

    विनय कुमार पांडेय, नवादा। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने पर जिला प्रशासन अभी से खास जोर दे रहा है। जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है, जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे महिला मतदाता सहभागिता के लिए काम करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने पर जोर

    निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए सर्वप्रथम नए महिला मतदाताओं की संख्या अधिकाधिक जोड़ने के लिए कहा गया है। प्रत्येक मतदान केंद्रों पर कम से कम 20-20 महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने को कहा गया है। इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

    नवादा का जेंडर रेशियो 922

    वर्तमान समय में नवादा जिला का जेंडर रेशियो 922 है, जबकि सेंसस रेशियो 939 है। यानी स्पष्ट है कि आबादी के लिंगानुपात के मुकाबले मतदाता सूची में रेशियो थोड़ा कम है, जिस पर ध्यान देने को कहा गया है।

    महिला मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर वहां की स्थानीय आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदियों का सहयोग लिया जा रहा है।

    मतदान केंद्र पर तैनात किए जाएंगे वालंटियर

    मतदान के दिन महिला मतदाताओं को वोट के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए विशेष रूप से मतदान केंद्र स्तर पर एक-एक वालंटियर तैयार करने का निर्णय लिया गया है। इनके माध्यम से मतदान के दिन संबंधित मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

    समीक्षा में यह पाया गया है कि ज्यादातर शिक्षित महिला मतदाता मतदान केंद्र पर जाने से वंचित हो जाती हैं। कई बार दो किमी की दूरी हो जाने के कारण आवागमन की असुविधा एवं पैदल मार्ग के कारण मतदान करने नहीं जा पाती हैं।

    ऐसे में इस बार यह निर्णय लिया गया है कि मतदान के दिन मतदान करने के लिए महिला मतदाताओं के लिए आवागमन की सुविधा पर ध्यान दिया जाए। इसके लिए तैयारी की जाएगी। एनसीसी व स्काउट एंड गाइड के बच्चे मताधिकार के प्रति जागरूकता लाएंगे।

    मतदान सहभागिता में स्वयं सहायता समूह, नेहरू युवा केंद्र संगठन, एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट एंड गाइड जैसे विभिन्न संगठनों का सहयोग लिया जाएगा। इन सभी का सहयोग विशेष रूप से महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांग मतदाताओं को उन्हें मताधिकार के लिए प्रेरित करने में लिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर भाकपा-माले ने क्लियर कर दिया स्टैंड, नेताओं ने बताया आगे का प्लान

    Chirag Paswan: 'मैं ज्यादा समय तक केंद्र में नहीं रहना चाहता', चिराग पासवान के बयान से सियासी हलचल तेज