इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों से हुई अवैध वसूली, वीडियो वायरल
नवादा जिले के रजौली प्रखंड में इंटर की प्रायौगिक परीक्षा में छात्रों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल हो गया है।
नवादा [जेएनएन]। बिहार के सरकारी शिक्षण संस्थान हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। कभी गलत तरीके से मान्यता प्राप्त करने के लिए तो कभी अवैध तरीके से फर्जी टॉपर बनाने के लिए। इस बार नवादा जिले के स्कूल की चर्चा की वजह है इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में अवैध वसूली का मामला।
नवादा जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय स्थित इंटर विद्यालय रजौली में इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। इसका वीडियो वायरल होते ही शिक्षा महकमे में हड़कम्प मच गया है।
वीडियो में विज्ञान के शिक्षक नम्बर बढाने के नाम पर 400 से 600 रूपये की वसूली करते नजर आ रहे हैं। अधिक नम्बर पाने की लालच में स्टूडेंट भी रुपये दे रहे हैं। वैसे अभी तक कोई भी छात्र या छात्र संगठन इस मामले को लेकर आगे नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: ध्वजा में लगाई आग, दरभंगा और जमुई में बढ़ा सांप्रदायिक तनाव
वीडियो वायरल होने के बाद deo गोरख प्रसाद ने मामले की जांच करने की बात कही है।
इधर, स्कूल-कॉलेज की स्थितियों पर गौर करें तो प्रायोगिक की पढ़ाई पूरी तरह ठप है। साधन-संसाधन के अभाव में पढ़ाई बाधित है।
यह भी पढ़ें: इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों से हुई अवैध वसूली, वीडियो वायरल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।