TET: बढ़ाई गई आवेदन करने की तिथि, अधिकतम उम्र सीमा में छूट
बीएसइबी द्वारा आयोजित टीईटी 2017 की नियमावली में संशोधन किया गया है। सभी वर्ग के लोगों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 10 साल की छूट दी गई है।
पटना [जेएनएन]। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 की नियमावली में संशोधन किया गया है। अब सामान्य वर्ग के 45 साल के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, बेसिक ग्रेड के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 साल एवं स्नातक ग्रेड के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष ही होगी। वहीं आवेदन करने की तिथि भी बढ़ाई गई है।
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सभी वर्ग में अधिकतम उम्र सीमा दस साल बढ़ाई गई है। सामान्य महिला, पिछड़ा वर्ग महिला व पुरुष और अतिपिछड़ा वर्ग के पुरुष व महिला अभ्यर्थी अब 48 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं।
वहीं, अनुसूचित जाति और जनजाति के महिला व पुरुष अभ्यर्थी 50 साल की आयु तक आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्र का निर्धारण एक अगस्त 2017 से होगा। विकलांग उम्मीदवारों को भी अधिकतम उम्र सीमा में 10 साल की छूट दी गई है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि कई अभ्यर्थियों व संगठनों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद विभाग से दिशा-निर्देश मांगा गया था।
अंतिम वर्ष के छात्र भी करेंगे आवेदन
इसके साथ ही इंटरमीडिएट के उपरांत प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवार्षिक प्रशिक्षण अथवा चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र (बीएलएड) प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी एवं स्नातक के उपरांत द्विवर्षीय प्रशिक्षण (बीएड) प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी में जो प्रशिक्षण के अंतिम वर्ष में होंगे वह भी आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मिसेज साउथ एशिया कंटेस्ट टॉप 15 में पहुंची बिहार की बेटी, जानिए
ऑनलाइन ही कर सकते आवेदन
टीईटी के लिए अभ्यर्थी सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बिहार विद्यालय समिति का पोर्टल (www.bsebonline.net) 30 अप्रैल तक खुला रहेगा। TET के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म एवं ई-चालान प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2017 कर दी गयी है। इसी प्रकार, SBI Branch (ई-चालान) द्वारा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 3 मई, 2017 रखी गयी है। ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संंसोधन 4 मई तक किया जा सकता है। पूर्व में यह तिथि क्रमशः 25 अप्रैल, 27 अप्रैल तथा 28 अप्रैल था।
एक अभ्यर्थी को एक ही आवेदन करना है। एक से अधिक आवेदन करने पर सभी को रद कर दिया जाएगा। प्रथम पत्र में उत्तीर्ण अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 व द्वितीय पत्र में उत्तीर्ण अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8 तक के लिए पात्र होंगे। दोनों परीक्षा में शामिल होने के लिए एक ही आवेदन भरना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।