Nawada News: नवादा में ऑफिस में बैठकर फर्जी लेटर पैड से कर रहा था खेला, अब खुलासा होने पर हुई FIR दर्ज
डाक विभाग नवादा के डाक सहायक कुमार प्रशांत के विरुद्ध नालंदा साइबर थाना में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि प्रशांत कई दिनों से सांसद एवं कई विधायकों के लेटर पैड को उपयोग में लाकर फर्जी तरीके से अपने से उच्च अधिकारियों के विरुद्ध विभाग के सबसे ऊपर के अधिकारियों और सांसद मंत्री को भी शिकायत करते थे।
जागरण संवाददाता, नवादा। फर्जी तरीके से शिकायत करने पर एक युवक फंस गया है। मामला डाक विभाग नवादा से जुड़ा हुआ है, जहां के डाक सहायक कुमार प्रशांत के विरुद्ध नालंदा साइबर थाना में केस दर्ज हुआ है, और पुलिस नवादा पहुंचकर मामले से जुडे विभिन्न लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है, कि प्रशांत कई दिनों से सांसद एवं कई विधायकों का लेटर पैड उपयोग में लाकर फर्जी तरीके से अपने से उच्च अधिकारियों के विरुद्ध में विभाग के सबसे ऊपर के अधिकारियों व सांसद, मंत्री को भी शिकायत करते रहे हैं।
प्रशांत कुमार पर आरोप है, कि उसने भारतीय मजदूर संघ के मंत्री सुधीर कुमार पटेल का लेटर पैड का गलत तरीके से उपयोग किया। उन्होंने मंत्री के पैड को डाक अधीक्षक एवं अन्य कर्मियों के विरोध में शिकायत को सांसद कौशलेंद्र कुमार के यहां भेज दी।
डाक कर्मियों और डाक अधीक्षक के विरुद्ध किया था आवेदन
इसकी जानकारी बाद में सुधीर को हुई, तो मामला जांच-पड़ताल शुरु हुई, जिसमें सुधीर ने कहा कि यह शिकायत हमने नहीं किया, उन्होंने यहां तक कहा कि मेरे लेटर पैड का इस्तेमाल कैसे हुआ यह जानकारी भी नहीं है।
फिर क्या सुधीर ने साइबर थाना नालंदा को एक आवेदन देकर इसकी जांच करने की गुहार लगाई। नालंदा साइबर थाना की पुलिस ने नवादा पहुंचकर मामले में जांच-पड़ताल की।
जिसमें कुमार प्रशांत एक डाक सहायक कर्मी हैं, इनके द्वारा ही जाली हस्ताक्षर एवं लेटर पैड खुद ही बनाया। इसके बाद डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी और अन्य डाक कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और चरित्र हनन जैसे शिकायत नालंदा सांसद के पास भेज दिया।
पुलिस की तकनीकी जांच में शिकायत हुआ नकली
पुलिस को तकनीकी जांच में पता चला कि जिस ईमेल आईडी से शिकायत की गई थी, वहा भी फर्जी निकला। ईमेल आईडी को सात फरवरी 2024 को बनाई गई थी और 21 मार्च 2024 को बंद कर दी गई।
साथ ही, इसका आईपी एड्रेस एक मोबाइल नंबर का सत्यापन हुआ। वहीं, पुलिस के अनुसार कुमार प्रशांत और सुधीर पटेल के बीच पूर्व में जोरदार बहस हुई थी, जिसमें कुमार प्रशांत ने पटेल को धमकी भी दी थी।
जांच में कुमार प्रशांत को फर्जी ईमेल के साजिश में शामिल पाया गया है। अब उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि शशिकांत कुमार से फोन से जानकारी लेने का प्रयास किया गया परंतु बात नहीं हो पाई।
प्रशांत के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी की जानकारी फिलहाल मुझे नहीं है, विभाग के आदेशानुसार आगे की उचित कार्रवाई का पालन किया जाएगा। - नीरज कुमार, डाक अधीक्षक नवादा
यह भी पढे़ं-
Patna News: पटना के दीघा घाट पर युवती की हत्या कर युवक ने खुद को मारी गोली, इलाके में सनसनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।