Updated: Sun, 20 Apr 2025 04:53 PM (IST)
Nawada News नवादा में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली विभाग ने पावर ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। वारिसलीगंज सबस्टेशन में पहले चरण का काम शुरू हो चुका है जहां ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है। इस पहल से किसानों को सिंचाई में सुविधा होगी और बिजली कटौती की समस्या कम होगी।
मनमोहन कृष्ण, नवादा। नागरिकों को जलती-चुभती गर्मी से राहत मिले, नवादा बिजली विभाग कवायद में जुटा है। बार-बार पावर कट नहीं हो, निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो, इसके लिए विभाग पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता विस्तार कर रहा है।
पहले चरण में वारिसलीगंज विद्युत शक्ति उप केंद्र में पांच एमवीए का क्षमता विस्तार(आग्मेंटेशन) करेगा। रविवार को इस पावर सबस्टेशन (पीएसएस) में क्षमता बढोतरी का काम किया गया। यहां लगे पांच एमवीए पावर ट्रांसफार्मर को 10 एमवीए में आग्मेंटेशन किया जायेगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आने वाले दिनों में नवादा ओल्ड पीएसएस में एक नए 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर को इंस्टाल किया जायेगा। रोह प्रखंड क्षेत्र में भी पांच एमवीए पावर ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शीघ्र होना है। पावर ट्रांसफार्मर के लगने से लोड बढ़ने पर बार-बार बिजली जाने की समस्या समाप्त होगी और नागरिकों को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सकेगी।
किसानों को होगा फायदा, धान के पटवन में मिलेगी सहूलियत
आमतौर पर जिले के किसान वर्षा आधारित सिंचाई पर निर्भर है। लेकिन वर्षा नहीं होने पर बिजली आधारित मोटरपंपों से सिंचाई कार्य होता है। ऐसे में धान पटवन के समय बिजली खपत बढ़ती है और पावर ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने से बिजली बार-बार चली जाती है।
इन पावर ट्रांसफार्मरों के क्षमता विस्तार से इस समस्या से निजात मिलेगी। बिजली विभाग की इस पहल से नवादा नगर परिषद क्षेत्र में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता 85 से 95 एमवीए, वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र में 25 से 30 एमवीए और रोह प्रखंड क्षेत्र में 18.15 एमवीए से 23.15 एमवीए हो जायेगी।
क्या कहते हैं पदाधिकारी
नागरिकों की सुविधा को लेकर नवादा, वारिसलीगंज और रोह में पावर ट्रांसफार्मर का आंग्मेंटेशन (क्षमता विस्तार) किया जा रहा है। गर्मी और बरसात के महीनों में लोड बढ़ने पर बार-बार बिजली जाने की समस्या का समाधान होगा। - अनिल कुमार भारती, कार्यपालक अभियंता, नवादा विद्युत अवर प्रमंडल।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।