Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: एक झटके में 78 पुलिस अधिकारियों का तबादला, SP के एक्शन से इस जिले में मची हलचल

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 05:25 PM (IST)

    नवादा पुलिस (Nawada Police Transfer) में बड़ा फेरबदल हुआ है जिसमें कई वर्षों से एक ही जगह पर जमे दारोगा और एएसआई का तबादला किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के आदेश पर 78 पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है। यह कदम कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पुलिसिंग में नई कार्यशैली लाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

    Hero Image
    एक जगह जमे दारोगा और पुलिस अफसरों का हुआ तबादला

    जागरण संवाददाता, नवादा। नवादा पुलिस (Nawada Police) में बड़ा फेरबदल किया गया है। दो-तीन वर्षों अथवा इससे अधिक समय से एक ही जगह पर जमे दारोगा और एएसआई का ट्रांसफर किया गया। वहीं, पुलिस लाइन में पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे तीन पुलिस पदाधिकारियों की भी अलग-अलग थानों में तैनाती की गई। कुल 78 पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची एसपी ने जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के आदेश पर दारोगा और सहायक अवर निरीक्षक को तबादला और पदस्थापना की गई। हाल ही में एसपी ने जिले के अधिकांश थानों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान लंबित कांडों की समीक्षा भी की गई थी।

    एसपी के इस फैसले से जिले के पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। यह कदम कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पुलिसिंग में नई कार्यशैली लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। एसपी का यह निर्णय नवादा में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं जनता के बीच पुलिस की छवि सुधारने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

    अत्याधुनिक पुलिसिंग से बढ़ा विश्वास

    पुराने वाहनों से हिचखोले खाते हुए गलियों में गश्त और जर्जर भवन में पुलिसिंग बीते समय की बात हो गई। समय के साथ बिहार में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए बिहार पुलिस लगातार काम कर रही है। हाइटेक बिल्डिंग में थाना संचालित हो रहा है। नए वाहन मिले हैं और रात्रि गश्त में चौकसी बढ़ाई गई है।

    क्षेत्रफल और लोगों की सुविधा को देखते हुए टाउन आउट पोस्ट (टीओपी) खोले गए। लंबित मामलों के निपटारे को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की संख्या बढ़ाई गई है। कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस ने डोर-टू-डोर सर्वे कर जरूरी डाटा तैयार किया है।

    साइबर थाना की स्थापना

    बढ़ते साइबर अपराध के मामलों को देखते हुए साइबर थाना की स्थापना की गयी है, जो पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी के नियंत्रणाधीन क्रियाशील है। हाइटेक सिस्टम से लैस डायल-112 की गाड़ियों की संख्या भी शहर के हर चौक चौराहों पर दिखता है। महिलाओं के लिए महिला हेल्प डेस्क हरेक थाने में बना है।

    एक ही स्थान पर लंबे समय तक रहे पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, इससे बेहतर पुलिसिंग के साथ कार्य प्रणाली में निखार आएगा। - इमरान परवेज, डीएसपी मुख्यालय सह प्रभारी पुलिस अधीक्षक, नवादा

    ये भी पढ़ें- Bihar Police Constable Recruitment 2025: खुशखबरी, बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 25 अप्रैल तक बढ़ी

    ये भी पढ़ें- Bihar Home Guard Recruitment 2025: बिहार पुलिस होम गार्ड भर्ती के लिए तुरंत कर लें अप्लाई, आज है फॉर्म भरने की लास्ट डेट