Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Home Guard Recruitment 2025: बिहार पुलिस होम गार्ड भर्ती के लिए तुरंत कर लें अप्लाई, आज है फॉर्म भरने की लास्ट डेट

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 09:16 AM (IST)

    बिहार पुलिस होम गार्ड भर्ती 2025 आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट आज यानी 16 अप्रैल 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी अभी तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं वे तुरंत ही आवेदन कर लें। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से राज्य में पुलिस होम गार्ड के कुल 15 हजार रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    Hero Image
    Bihar Home Guard Recruitment 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार गृह रक्षक विभाग की ओर से राज्य पुलिस होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं और अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही एप्लीकेशन फॉर्म भर लें। आज यानी 16 अप्रैल 2025 के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी। ऑनलाइन फॉर्म विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भरा जा सकता है। इसके साथ ही अभ्यर्थी इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन ले सकता है भर्ती में भाग

    बिहार पुलिस होम गार्ड पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने 1 जनवरी 2025 तक उच्च माध्यमिक (इंटरमीडिएट/ इंटर) अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 19 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

    इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से भरें एप्लीकेशन फॉर्म

    • आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply लिंक पर क्लिक करके मांगी गई बेसिक जानकारी भरें।
    • इसके बाद आपको अगले चरण में मांगे गए डॉक्युमेंट अपलोड करें।
    • इसके बाद अभ्यर्थी प्रिव्यू पर जाकर फॉर्म की सारी जानकारी चेक कर लें।
    • अब निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    Bihar Home Guard Recruitment 2025 Application Form

    एप्लीकेशन फीस

    आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है, बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर (EWS), पिछड़ा वर्ग (थर्ड जेंडर सहित) एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग को शुल्क के रूप में 200 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी एवं महिला अभ्यर्थियों को आवेदन फीस 100 रुपये जमा करनी होगी। एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

    आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए फोटो, हस्ताक्षर एवं अन्य सभी वांछित दस्तावेज जैसे- स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जन्मतिथि से संबंधित मैट्रिक/ समकक्ष प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता अंक प्रमाण पत्र के साथ ही अन्य आवश्यक दस्तावेज एवं आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

    यह भी पढ़ें- बिहार में फील्ड असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती का एलान, 25 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन होंगे स्टार्ट