Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नालंदा में आंधी-बारिश का कहर, दीवार और पेड़ गिरने से 22 की मौत; कई इलाकों में मची तबाही

    नालंदा जिले में गुरुवार शाम आई तेज आंधी और बारिश से भारी तबाही मच गई। 22 लोगों की मौत हो गई जिनमें खंडहर में गार्ड और नगवां गांव में दीवार गिरने से 5 लोग शामिल हैं। गिरियक में मासूम की भी मौत हुई। कई परिवार बेघर हो गए बिजली आपूर्ति बाधित हुई और सड़कें जाम हो गईं। प्रशासन राहत कार्य में जुटा है।

    By rajnikant sinha Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 10 Apr 2025 07:13 PM (IST)
    Hero Image
    नालंदा में आंधी-बारिश का कहर, दीवार और पेड़ गिरने से 22 की मौत; कई इलाकों में मची तबाही

    जागरण संवाददाता, नालंदा। नालंदा जिले में गुरुवार की शाम आई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। अलग-अलग घटनाओं में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। तेज हवा के साथ आई बारिश के दौरान लोग जब पनाह ले रहे थे, उसी वक्त दीवारें और पेड़ उनके लिए जानलेवा बन गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खंडहर में गार्ड की मौत, मंदिर के पास 5 की गई जान

    नालंदा थाना क्षेत्र के नालंदा खंडहर में आंधी के दौरान एक विशाल पीपल का पेड़ जड़ से उखड़कर वहां तैनात गार्ड राकेश कुमार (28 वर्ष) पर गिर गया। सरिलचक गांव निवासी राकेश की मौके पर ही मौत हो गई।

    वन विभाग की देखरेख में जेसीबी मशीन से हटाया जा रहा सड़क पर गिरा पेड़।

    इधर, मानपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में देवी स्थान के पास दीवार पर पीपल का पेड़ गिर गया, जिससे दीवार भरभराकर ढह गई। इस हादसे में 5 लोग पेड़ और दीवार के मलबे में दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

    हिलसा अनुमंडल कार्यालय के समीप गिरा पेड़।

    गिरियक में मासूम की मौत

    गिरियक थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में भी एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां तेज हवा में गिरा पेड़ 10 वर्षीय मासूम पर आ गिरा। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

    परवलपुर के मई गांव के समीप सड़क पर गिरे वृक्ष के बाद जाम का नजारा।

    बेघर हुए कई परिवार, बाधित हुई बिजली आपूर्ति

    आंधी-तूफान से जिले के सभी प्रखंड प्रभावित हुए हैं। कई स्थानों पर सड़कें जाम हो गई हैं क्योंकि पेड़ और बिजली के खंभे उखड़कर रास्तों पर गिर गए। तेज हवाओं ने कई घरों के छप्पड़ और करकट उड़ा दिए, जिससे अनेक परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। बिजली आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई है।

    पावापुरी में आंधी में उखड़ा वेलकम गेट।

    कुंडलपुर महोत्सव पर भी पड़ा असर

    बदलते मौसम की वजह से बिहार शरीफ के रांची रोड पर जलजमाव हो गया है, जिससे यातायात बाधित है। वहीं, कुंडलपुर महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

    प्रशासन अलर्ट मोड में, राहत कार्य शुरू

    प्रशासन ने घटनास्थलों पर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मृतकों के परिजनों को आपदा राहत के तहत सहायता राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, धूल भरी आंधी के साथ बारिश; लोगों को गर्मी से मिली राहत

    ये भी पढ़ें- Bihar Rain Alert: बिहार-यूपी में बिगड़ा मौसम, तेज आंधी के बाद इस जिले में दोपहर में ही छाया अंधेरा