Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Rain Alert: बिहार-यूपी में बिगड़ा मौसम, तेज आंधी के बाद इस जिले में दोपहर में ही छाया अंधेरा

    बक्सर और उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट बदली है। तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक इसी तरह के मौसम रहने की चेतावनी दी है। किसानों को भी इस मौसम से नुकसान हुआ है। गेहूं की कटनी ठप हो गई है और किसानों को अब धूप निकलने का इंतजार करना पड़ेगा।

    By Shubh Narayan Pathak Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 10 Apr 2025 02:05 PM (IST)
    Hero Image
    बक्सर जिले में दिन में छाया अंधेरा। जागरण

    जागरण संवाददाता, बक्सर। बिहार और उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। गुरुवार की दोपहर एक बजे के करीब बक्सर में अचानक तेजी आंधी और गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। दोपहर के वक्त घने काले बादलों के कारण रात जैसी स्थिति सड़कों पर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम का हाल इतना खराब हो गया कि लाइट जलाकर भी वाहन चलाने में दिक्कत होने लगी। बारिश शुरू होने से पहले धूल भरी आंधी ने जनजीवन को प्रभावित किया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पटना स्थित केंद्र ने सुबह ही बक्सर और कैमूर सहित दक्षिण-पश्चिम बिहार में मौसम बिगड़ने का अलर्ट जारी कर दिया था।

    बक्सर से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों बलिया, गाजीपुर और वाराणसी में भी मौसम का हाल बिगड़ गया है। ऐसी स्थिति अगले 24 घंटे तक रहने की आशंका है।

    मौसम ने किसानों को किया मायूस

    इधर, मौसम के इस हाल ने किसानों को मायूस कर दिया है। रबी फसल की खेती करने वाले किसान काफी निराश हो गए हैं। खासकर वैसे किसान, जिनकी फसल पककर तैयार हो गई है। फिलहाल, इलाके में गेहूं की कटनी तेजी से चल रही है। अब यह प्रक्रिया ठप पड़ जाएगी।

    किसानों को करना होगा इंतजार

    अब गेहूं काटने के लिए कम से कम दो-तीन दिन तेज धूप होने का इंतजार करना पड़ेगा। उससे पहले किसानों की चिंता यह है कि मौसम जितना जल्दी हो, सुधर जाए। इलाके में 12 अप्रैल से मौसम सुधरने की संभावना है। हालांकि पूर्वी बिहार में इसका असर लंबा खिंचेगा।

    ये भी पढ़ें- UP News: संतकबीरनगर में आकाशीय बिजली गिरने से युवती की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    ये भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: अल्मोड़ा में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों को पहुंचा नुकसान