Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बस्ती मंडल में आकाशीय बिजली का कहर, सतंकबीरनगर में महिला और सिद्धार्थनगर में मजदूर की मौत

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 03:47 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश संतकबीर नगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बखिरा थाना क्षेत्र के मलौली गांव में 20 वर्षीय आरती की बिजली गिरने से मौत हो गई। वह खेती के काम के लिए जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है

    Hero Image
    आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत। अभिनव राजन चतुर्वेदी

    जागरण संवाददाता, इटवा सिद्धार्थनगर/संतकबीरनगर। थाना क्षेत्र इटवा के केवटली गांव के पास बिजली की चपेट में आने एक 40 वर्षीय मजदूर की दर्दनाक मृत्यु हो गई। मजदूर इटवा तहसील के ग्राम गौरा मंगुआ का रहने वाला है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं संतकबीर नगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के मलौली गांव में खेती किसानी के कार्य के लिए जा रही आरती (20) पुत्री बाबूराम के ऊपर बिजली गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस मौके पर पहुंची है।

    सिद्धार्थनगर जिले के गौरा मंगुआ निवासी घनश्याम पुत्र त्रिवेनी गुरुवार की सुबह मजदूरी के लिए साइकिल परसा चौराहे की तरफ जा रहे थे। अभी केवटली गांव के उत्तर पहुंचे थे कि अचानक बारिश शुरू हुई गई। इसी बीच तेज गड़गड़ाहट के बीच बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से मजदूर की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

    इसे भी पढ़ें- मुआवजे के मुद्दों के निर्धारण में जिला न्यायाधीश प्राधिकारी, ना कि डीएम- हाई कोर्ट

    घटना के बाद आसपास भीड़ जुट गई। स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। शव को गांव में उनके घर ले जाया गया। जहां मातम मच गया। इटवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पाेस्टमार्टम भेजने की कार्रवाई में जुट गई।

    प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूर्ण कराते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

    बारिश होने से मौसम बदल गया। जागरण


    तीन नाबालिग बच्चे हुए अनाथ

    मजदूर घनश्याम के तीन बच्चे हैं, जो सभी नाबालिग हैं। इनमें सबसे बड़ा पुत्र रामजीत 17 वर्ष, इसके बाद दो लड़की मीनू 10 और मधु आठ वर्ष की है। घर वालों के साथ बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल था। हल्की बारिश के बाद घर पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी। सभी घटना से शोकाकुल दिखाई दिए।

    इसे भी पढ़ें- UP Road Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई कार, 11 घायल

    एसडीएम ने कहा

    उपजिलाधिकारी इटवा कुणाल ने बताया कि बिजली की चपेट में आने से एक मजदूर की मृत्यु हुई है। मौके पर वे गए थे। उन्होंने कहा कि आपदा के तहत अन्य जो सहायता का प्रावधान है, उसे उपलब्ध कराया जाएगा।