Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सच के साथी सीनियर्स: बिहार शरीफ में होगा फैक्ट चेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम, मिस-इन्फॉर्मेशन को लेकर दी जाएगी ट्रेनिंग

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 07:15 PM (IST)

    Bihar News जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग विंग विश्वास न्यूज के सच के साथी-सीनियर्स अभियान के तहत बिहार शरीफ में फैक्ट-चेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम में शरीक होने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल सुरक्षा वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव जेनेरेटिव एआई के बेहतर इस्तेमाल और गलत सूचनाओं की पहचान के तरीकों के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।

    Hero Image
    बिहार शरीफ में सच के साथी-सीनियर्स कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा फैक्ट-चेकिंग का प्रशिक्षण।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग विंग विश्‍वास न्‍यूज की ओर से मीडिया साक्षरता अभियान का फ्लैगशिप कार्यक्रम 'सच के साथी-सीनियर्स' का अगला पड़ाव बिहार होगा। बिहार शरीफ शहर में फैक्ट चेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को डिजिटल सेफ्टी, वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के उपाय, जेनेरेटिव एआई के बेहतर इस्तेमाल और इसकी मदद से फैलाई जाने वाली गलत सूचनाओं की पहचान के तरीकों के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।

    कार्यक्रम का विवरण

    • तारीख : 20 मार्च
    • समय : 2 बजे से
    • स्‍थान : होटल ममता इंटरनेशनल नियर बस स्टैंड बिहारशरीफ

    15 राज्यों में कार्यक्रम

    इस तरह का कार्यक्रम दिल्ली से पहले उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और बिहार में भी आयोजित किया जा चुका है।

    विश्‍वास न्‍यूज 15 राज्यों के 50 शहरों में वरिष्ठ और अन्य नागरिकों को मिस-इन्फॉर्मेशन के खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रशिक्षित कर रही है।

    गूगल न्यूज इनिशिएटिव की पहल पर MICA के सहयोग से विश्वास न्यूज के इस अभियान का उद्देश्य समाज को भ्रामक सूचनाओं से निपटने के लिए तैयार करने के साथ ही उन्हें फैक्ट चेक की बुनियादी जानकारी से रूबरू कराना है।

    'सच के साथी-सीनियर्स' अभियान के बारे में

    'सच के साथी-सीनियर्स' विश्वास न्यूज का जागरूकता के लिए प्रशिक्षण और मीडिया साक्षरता अभियान है। विश्वास न्यूज जागरण समूह की फैक्ट चेकिंग टीम है, जो अब तक करीब छह करोड़ से अधिक नागरिकों को जागरूकता अभियान से जोड़ चुकी है।

    विश्वास न्यूज टीम इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (आईएफसीएन) और गूगल न्यूज इनिशिएटिव के साथ फैक्ट चेकिंग और मीडिया लिटरेसी पर 2018 से काम कर रही है।

    यह भी पढ़ें

    सच के साथी सीनियर्स: विशेषज्ञों ने वरिष्ठ नागरिकों को दी फैक्ट चेकिंग की बेसिक ट्रेनिंग, डिजिटल फ्रॉड पर लगेगी लगाम!

    विश्वास न्यूज ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए किया ‘सच के साथी सीनियर्स सुपर चैंप’ कार्यक्रम का आयोजन, AI स्‍कैम से किया आगाह